Churdhar Yatra: हिमाचल में चूड़धार यात्रा के लिए अब जरूरी है फिटनेस सर्टिफिकेट

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 07:21 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शिमला (एजैंसी) : हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर जाने से पहले अब फिटनैस सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया गया है। नौहराधार के रास्ते चूड़धार जाने के लिए पुलिस चौकी में पंजीकरण करवाना होगा। चूड़धार यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने और कई यात्रियों के रास्ता भटकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसी घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। अधिकतर श्रद्धालु नौहराधार के रास्ते ही चूड़धार की ओर रवाना होते हैं। नौहराधार से चूड़धार तक करीब 15 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई वाला पैदल रास्ता तय करना पड़ता है।

नौहराधार के तहसीलदार रविश चंदेल ने यह एडवाइजरी जारी की है। जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि पंजीकरण केवल उनका ही किया जाएगा जिनके पास स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 48 घंटे पहले का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होगा।  

तहसीलदार ने चूड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार, ट्रेकिंग संस्थान, स्थानीय ट्रेकर्स और होटल व्यावसायियों से आग्रह किया है कि चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर रखें। बिना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और बिना पंजीकरण यात्रियों को चूड़धार जाने की अनुमति प्रदान न करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News