Chintpurni temple Main Entrance Gate: चिंतपूर्णी में 73 लाख से बनेगा प्रवेश द्वार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी (हिमांशु/सुनील): चिंतपूर्णी प्रवेश द्वार पर 73 लाख रुपए से बनने वाले गेट की ऊंचाई 45 फुट और चौड़ाई एक तरफ 37 फुट और दूसरी तरफ 31 फुट होगी। गेट के शिखर पर पीतल का गुंबद बनाया जाएगा। गेट की फाऊंडेशन को आर.सी.सी. से बनाया जाएगा और ऊपर जयपुर के पत्थरों की जयपुर के कारीगरों द्वारा नक्काशी की जाएगी। इसके अलावा डैकोरेशन लाइट्स भी लगाई जाएंगी। इस कार्य को 9 महीने में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। गेट का शिलान्यास विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया।

एम.आर.सी. ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मुकेश रंजन ने कहा कि हम मां के दरबार में कमाई कर रहे हैं इसलिए मां के दरबार में इस गेट को बनाने का सौभाग्य मिला है। इस माता श्री चिंतपूर्णी प्रवेश द्वार गेट को भव्य और सुंदर बनाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News