Chintapurni mela: चिंतपूर्णी मेले ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल, 10 किलोमीटर तक लगा जाम

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 07:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी (ऊना) (सुरेन्द्र शर्मा): तमाम प्रकार के प्रशासनिक दावों की पोल शक्तिपीठ चिंतपूर्णी के मेलों ने खोल दी है। हर वर्ष होने वाले सावन माह के इन मेलों के बावजूद प्रशासन तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं करने में विफल रहा है।

शनिवार को माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ तो व्यवस्थाएं बदहाल हो गई। चिंतपूर्णी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को कई घंटों तक जाम में फंसना पड़ा। यह जाम करीब 10 किलोमीटर तक पहुंच गया था। इस कारण धर्मशाला से जालंधर तथा चंडीगढ़ जाने वाला हाईवे महाजाम का शिकार हुआ। कई-कई घंटे श्रद्धालु जाम में फंसे रहे।

भरवाई का मुख्य चौक तो अव्यवस्था का केंद्र बन गया। यहां चिंतपूर्णी मंदिर को जाने वाले तथा उधर धर्मशाला व पंजाब से आने वाले वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए इतनी संख्या में पुलिस बल नहीं था, जितनी जरूरत थी। इससे बदइंतजामी बढ़ी और हालात बदतर बन गए। उधर, चिंतपूर्णी मंदिर से श्रद्धालुओं की लाइन काफी दूर तक पहुंच गई। खराब मौसम में भक्तों को बदहाल सुविधाओं से गुजरना पड़ा। उत्तर भारत के इस शक्तिपीठ में सुगम दर्शनों के लिए की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं खराब हो गईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News