इन मंत्रों से करें छठी मैया की उपासना मिलेगा मनवांछित फल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 05:57 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
छठ पर्व का आंरभ होते ही देशभर में हर जगह सूर्य देव की उपासना शुरू हो जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये पर्व सूर्य देव को समर्पित है। इसलिए इस दौरान खासतौर पर इन्हीं की यानि ग्रहों के राजा भगवान सूर्य की ही पूजा अर्चना होती है। मगर आपको बता दें इसके अलावा इस दिन छठी मैया की पूजा का भी विधान होता है। बता दें इस बार छठ का ये पर्व 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसकी धूम पूरे 4 दिन तक दिखेगी। ज्योतिष शास्त्र में इस दौरान की जाने वाली पूजा विधि बताई गई है। इसके अलावा इसमें कुछ खास मंत्रों आदि का भी वर्णन किया गया जिनका जाप करने से सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की भी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानें इन मंत्रों के बारे में-
PunjabKesari, Dharam, Chhath Puja mantra in hindi, chhath puja 2019, chhath puja, छठ पर्व, छठ पूजा, भगवान सूर्य, सूर्य देव Lord Surya dev, Surya Dev, Nahay khay, Worship of surya dev, chhath festival importance, छठी मैया, छठ पूजन मंत्र
मान्यताओं के अनुसार जो व्रती महिला इन कुछ विशेष मंत्रों के उच्चारण के साथ संध्या अर्घ्य देती है उनकी सब प्रकाक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

छठ पूजा मंत्र

ॐ मित्राय नम:

ॐ रवये नम:

ॐ सूर्याय नम:

ॐ भानवे नम:

ॐ खगाय नम:

ॐ घृणि सूर्याय नम:

ॐ पूष्णे नम:
PunjabKesari, Dharam, Chhath Puja mantra in hindi, chhath puja 2019, chhath puja, छठ पर्व, छठ पूजा, भगवान सूर्य, सूर्य देव Lord Surya dev, Surya Dev, Nahay khay, Worship of surya dev, chhath festival importance, छठी मैया, छठ पूजन मंत्र
ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

ॐ मरीचये नम:

ॐ आदित्याय नम:

ॐ सवित्रे नम:

ॐ अर्काय नम:

ॐ भास्कराय नम:

ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:

सूर्यदेव मंत्र
आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीदमम् भास्कर।
दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते।।
PunjabKesari, Dharam, Chhath Puja mantra in hindi, chhath puja 2019, chhath puja, छठ पर्व, छठ पूजा, भगवान सूर्य, सूर्य देव Lord Surya dev, Surya Dev, Nahay khay, Worship of surya dev, chhath festival importance, छठी मैया, छठ पूजन मंत्र
सूर्यदेव आराधना मंत्र -
ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्युषश्च
आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News