छठ पर्व में होती है भगवान सूर्य की उपासना

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 11:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
छठ पूजा का पर्व हिंदू धर्म में बहुत खास होता है। कहते हैं कि इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है और साथ ही पूरे 36 घंटों का व्रत भी किया जाता है। सूर्य देव की पूजा के साथ-साथ इस दिन छठी माता की पूजा भी होती है। यह अकेला ऐसा पर्व है, जिसमें अस्त होते सूर्य की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान कृष्ण के पुत्र साम्ब ने कुष्ठ रोग से मुक्ति के लिए सूर्य की पूजा-अर्चना की थी। 
PunjabKesari
सूर्य की उपासना का उल्लेख शास्त्रों- पुराणों में मिलता है। मान्यता है कि स्त्रियों के हृदय में इसकी आस्था अपने आप उपजी। पहले यह बिहार से बनारस तक ही मनाया जाता था, लेकिन अब यह समूचे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। कई लोग इसकी तैयारियां पहले से ही शिरू कर देते हैं। ठेकुआ, सिंदूर, डलिया, सूप, नारियल, गुड़ और चावल की खीर, घीया, भात, चने की दाल की अंतहीन सूची इस माहौल को उत्साह से भर देती है।  
PunjabKesari
गंगा के बीच खड़े होकर लोग सूर्य को नमस्कार करते हैं और अर्घ्य देते हैं। बता दें कि यहां कोई पंडित पूजा कराने नहीं आता। पूजा का सारा काम पवनी अर्थात व्रती और पुजारिन ही करती हैें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News