Chardham Yatra 2023: चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या पहली बार 50 लाख के पार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 07:42 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_07_42_217934317chardhamyatra20231.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (प.स.): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पहली बार 50 लाख के पार हो गई है। पुलिस ने यहां बताया कि विश्वप्रसिद्ध चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और इस यात्रा सीजन में अब तक 50 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंच चुके हैं।
पिछले साल रिकॉर्ड 47 लाख श्रद्धालु चारधाम की यात्रा के लिए पहुंचे थे। गढ़वाल हिमालय में स्थित चारधाम के कपाट हर वर्ष अक्तूबर-नवंबर में दीवाली के बाद शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं और छह माह बाद अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाते हैं।