Chardham Yatra 2024: केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 06:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

उत्तरकाशी (वार्ता): अक्षय तृतीया के पावन उपलक्ष्य में शुक्रवार को केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री मंदिर के कपाट धार्मिक विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए ग्रीष्मकालीन दर्शनों हेतु खोल दिए गए और इसी के साथ इस वर्ष की चार धाम यात्रा आरंभ हो गई। 

इस अवसर पर देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु दिव्य धार्मिक परंपराओं की भव्यता के साथ ही गंगा और यमुना के उद्गम क्षेत्रों की सांस्कृतिक समृद्धि के साक्षी बने। श्रद्धालुओं ने कपाटोद्घाटन के अवसर पर गंगा-यमुना में स्नान-पूजन करने के बाद मंदिर और अखंड ज्योति के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News