आज शाम मार्गी हो रहे हैं बृहस्पति, जीवन में बढ़ेगी खुशहाली

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 03:46 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जालंधर:
श्री भृगु ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र अर्बन एस्टेट फेस-1 के ज्योतिषी व प्राचार्य पं. एस.के. शास्त्री भृगु ने कहा कि देव गुरु बृहस्पति 11 अगस्त को शाम के समय वक्री से मार्गी अवस्था में आ रहे हैं, जिसका देश व सभी लोगों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बृहस्पति चूंकि धन के देवता भी हैं, इसलिए जीवों में सुख-शांति, आपसी प्रेम, सद्भावना एवं सुख-समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीनों से वक्री अवस्था में होने के कारण देश की आर्थिक परिस्थितियां भी काफी बिगड़ी हुई थीं, शेयर बाजार में भी भारी गिरावट का दौर रहा। बृहस्पति के वक्री होने के कारण ही सोने के दाम काफी बढ़ गए। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक परिस्थितियों में सुधार के संकेत स्पष्ट दिखाई देंगे तथा व्यक्तिगत तौर पर बृहस्पति लोगों को खुशहाली देंगे। उन्होंने बताया कि अब भारत की जनता में शांति, तरक्की, व्यापार वृद्धि व सुख-समृद्धि का योग बनेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News