नई जगह जानें से पहले ध्यान में रखें ये नियम

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 11:40 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शास्त्रो में आचार्य चाणक्य को एक महान नीतिकार के रूप में जाना जाता है। कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी बहुत सी नीतियों की रचना की है, जिससे कि व्यक्ति को अपना जीवन निर्वाह करने के बारे में बताया गया है। हर व्यक्ति की लाइफ में कोई न कोई मुसीबत रहती ही है तो ऐसे में अगर चाणक्य द्वारा बताई गई नीति को अपना लें तो व्यक्ति का जीवन सुधर सकता है। चाणक्य का कहना है कि अगर आप किसी नई जगह पर घर बना रहें हैं या किसी नए स्थान पर काम करना चाह रहें हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वरना आपको भविष्य में कई तरह की पर्शानियों का सामना करना पड़ सकता है।   
PunjabKesari, kundli tv
श्लोकः
यस्मिन देशे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बांधव:।
न च विद्यागमोऽप्यस्ति वासस्तत्र न कारयेत्।।

क्या आपकी कुंडली में है Foreign Settlement के योग ? (VIDEO)

ये चाणक्य नीति के प्रथम अध्याय का आठवां श्लोक है। इस में 5 बातें बताई गई हैं, जिनका नई जगह घर बनाते समय ध्यान रखना चाहिए। चाणक्य कहते हैं जहां ना तो सम्मान हो, न रोजगार हो, न कोई दोस्त या रिश्तेदार हो, जहां शिक्षा न हो, जहां लोगों में कोई गुण न हो, वहां घर नहीं बनाना चाहिए। ऐसी जगह को तुरंत छोड़ देना चाहिए।
PunjabKesari, kundli tv
कहते हैं कि जहां व्यक्ति को सम्मान न मिलता हो, वहां रहना नहीं चाहिए। क्योंकि हमेशा अपमान का सामना कोई नहीं कर सकता, तो इससे अच्छा यहीं होता है कि व्यक्ति ऐसी जगह पर रहना ही नहीं चाहिए। 

जिस जगह रोजगार का कोई साधन ना हो, ऐसी जगह कितनी भी सुंदर क्यों ना हो, उसे छोड़ देना चाहिए, क्योंकि रोजगार के बिना जीवन नहीं चल सकता है।

चाणक्य का कहना है कि जिस जगह पर कोई रिश्तेदार या कोई दोस्त भी न हो, उस जगह को तुरंत छोड़ देना चाहिए, क्योंकि मुसीबत के समय ये लोग ही काम आते हैं। 

जाना चाहते हैं विदेश अपनाएं ये टोटका (VIDEO)

 

PunjabKesari, kundli tv
जिस जगह शिक्षा के साधनों की कमी हो, जहां पढ़ाई-लिखाई को कम महत्व मिलता है, उस जगह को भी छोड़ देना चाहिए। ज्ञान के बिना किसी भी व्यक्ति का कल्याण नहीं हो सकता है।

आचार्य ता मानना है कि जिस जगह नया सीखने के लिए कोई गुण न हो, लोगों में गुणों का अभाव हो, उस जगह को भी छोड़ देना चाहिए। क्योंकि जहां कुछ सीखने को ही नहीं मिलेगा वहां निवास करने का कोई फायदा नहीं होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News