चाणक्य नीतिः किसी रोग को छोटा न समझो

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 02:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चाणक्य ने अपने जीवन में बहुत सारी ऐसी नीतियों की रचना की है, जिसे कोई भी मनुष्य अगर अपने जीवन में उतार लेता है तो उसका जीवन सुधर सकता है। उन्होंने जीवन को सुधारने के लिए कई ऐसी नीतियां भी बताई हैं, जिसे अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में आन वाली हर दुख का सामना कर सकता है। ऐसे में उनका कहना है कि अगर किसी को वृद्ध अवस्था में कोई बीमारी आकर घेर लेती है तो उसे उसी समय ठीक कर लेनी चाहिए। 
PunjabKesari
श्लोक
जीर्णशरीरे वर्धमानं व्याधिर्नोपेक्ष्येत्।

अर्थ : कमजोर शरीर में बढ़ने वाले रोग की उपेक्षा न करें।
PunjabKesari
भावार्थ : वृद्धावस्था और रोग होने के कारण शरीर जर्जर हो जाता है। ऐसे में मामूली-सा रोग भी भयंकर रूप धारण कर सकता है इसलिए छोटी-से-छोटी बीमारी की भी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। उसका तत्काल उपचार करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News