परिजनों का अधिकार छीनने वाला राजा खो देता है अपनी मान-मर्यादा

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:40 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चाणक्य नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने राजा से रंक तक नीतियों का वर्णन किया है। ऐसा कहा जाता इन नीतियों का समझने वाला इंसान अपने जीवन में कभी किसी प्रकार का धोखा नहीं खाता। क्योंकि महान विभूति मौर्य वंश की स्थापना में अपना योगदान देने वाले कूटनीतिज्ञ चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र में किसी एक व्यक्ति के बारे में बल्कि हर तरह के व्यक्ति, जिसमें अमीर, गरीब, राजा, प्रजा, आदि शामिल हैं। तो वहीं इन्होंने अपने नीति शास्त्र में महिलाओं से जुड़ी भी कई बातें भी बताई हैं। मगर आज हम आपको बताने वाले हैं राजा के बारे में, जिसमें चाणक्य ने बताया है कि क्यों राजा को अपने परिजनों के अधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Niti about Rights, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Niti Gyan in hindi, Niti Shastra, Hindu Shastra, Hindu Religion
आइए जानते हैं इस संदर्भ में चाणक्य द्वारा बताए गए श्लोक के  बारे में- 

श्लोक-
स्वजनेष्वतिक्रमो न कर्त्तव्य:। 
Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Niti about Rights, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Niti Gyan in hindi, Niti Shastra, Hindu Shastra, Hindu Religion
भावार्थ- इस श्लोक द्वारा चाणक्य कहते हैं कि किसी भी राजा को कभी भी अपने परिजनों के अधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए और न ही उनकी जीवनचर्या में अनाधिकार हस्ताक्षेप ही करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से राजा स्वयं ही समाज व अपनों में कमाया मान-सम्मान व मर्यादा नष्ट कर देता है।  
Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Niti about Rights, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Niti Gyan in hindi, Niti Shastra, Hindu Shastra, Hindu Religion


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News