Chanakya Niti- आप भी बनना चाहते हैं मुकदर के सिकंदर, Follow करें आचार्य चाणक्य की ये नीति

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 09:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र हैं। ये ऐसा खजाना है जिसका अनुसरण करने वाला जीवन में हर सुख का भोग करता है। चाणक्य की नीति फर्श पर पड़े व्यक्ति को अर्श तक पहुंचाने में मदद करती हैं। जीवन में अगर शांति और सुख पाना चाहते हैं तो इन नीतियों को अपनी रोजाना जिंदगी में जरूर उतारना चाहिए। आचार्य चाणक्य के अनुसार गलत तरीके से कमाए हुए धन से व्यक्ति कभी भी संतुष्ट नहीं हो सकता। ईमानदारी से कमाया हुआ धन बना सकता है आपको मुकदर का सिकंदर।

PunjabKesari Chanakya Niti

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

समुद्र के पानी से ‘प्यास’ नहीं बुझती

नाम्भोधिस्तृष्णामपोहति।
भावार्थ : समुद्र का पानी खारा होता है। उससे प्यास नहीं बुझाई जा सकती। कहने का तात्पर्य यही है कि पाप की कमाई से कोई भी व्यक्ति संतुष्ट नहीं हो सकता। जो संतुष्ट होने का दिखावा करता है, वह अपने आपको धोखा ही देता है। इस प्रकार के व्यक्ति से दूर रहना ही उत्तम है।

PunjabKesari Chanakya Niti

सुधर नहीं सकते ‘दुष्ट’ व्यक्ति

PunjabKesari Chanakya Niti

बालुका अपि स्वगुणमाश्रयंते
भावार्थ : जिस प्रकार बालू अपने रूखे स्वभाव को नहीं छोड़ सकती, उसी प्रकार दुष्ट भी अपना स्वभाव नहीं छोड़ पाता। नीच व्यक्ति के द्वारा दिया गया धन, जन कल्याणार्थ नहीं होता क्योंकि उसमें जन कल्याण की सहज भावना नहीं होती। इस तरह का धन हमेशा गलत कार्यो के लिए ही इस्तेमाल होता है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News

Recommended News