चैत्र नवरात्रि- मंगलवार को कर लें ये काम, साक्षात होंगे देवी मां के दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:18 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
वैसे तो ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। परंतु चैत्र नवरात्रि में मंगलवार के दिन देवी की पूजा अधिक फलदायी मानी जाती है। कहते हैं कि इस दिन नवदुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना करने से देवी बहुत प्रसन्न होती हैं। इतना ही नहीं इस दिन इनके पूजन से हर असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। वहीं ज्योतिष के अनुसार अगर इस दिन मां के मंदिर में जाकर एक छोटा सा उपाय किया जाए तो जातर की हर इच्छा पूरी होती है।

आइए जानें कौन सा है वो उपाय-
ज्योतिष में बताए गए इस उपाय के अनुसार मंगलवार के दिन देवी के प्राचीन मंदिर में जाकर वहां लाल रंग का आसन बिछाकर उस पर बैठकर आगे बताए जाने वाले बीज मंत्र का 108 बार जाप करें।

मंत्र-
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ ग्लौं ह्रीं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चै ज्वल हं सं लं क्षं फट स्वाहा॥
ध्यान रहे मंत्र जप के समय गाय के घी का एक दीप जलते रहना अनिवार्य है।

उपरोक्त मंत्र जाप के बाद श्री दुर्गा चालीसा पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की हर मनोकामना पूरा होती हैं। ये भी कहा जाता है कि इस उपाय को करने के बाद देवी दुर्गा स्वप्न में लाल कपड़े पहने छोटी कन्या के रूप में दर्शन देती हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

ध्यान रहे इस उपाय को मंगवार के दिन सूर्योदय से पहल और सूर्यास्त के ठीक बाद ही दोनों समय करना शुभ होता है

ऊपर दिए गए उपाय के अलावा कुछ और सरल उपाय करने से भी माता रानी को प्रसन्न किया जा सकता है।

मंगलवार के दिन माता रानी के नाम का उपवास रखकर 3 से 7 साल उम्र तक की 5 कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें कुछ भेंट अवश्य करें।

इस दिन पूजा स्थल पर गाय के घी का दीपक जलाकर मां दुर्गा के निम्न बीज मंत्र का एक माला जाप करें

मंत्र-
ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः
इसके अलावा दुर्गा सप्तशती का पाठ या सिद्ध कुंजिका का पाठ करने से भी माता रानी जल्दी प्रसन्न होती हैं।
Chaitra Navratri 2019 : नवरात्रि में किसी भी 1 दिन कर लें ये काम, साक्षात मां देंगी दर्शन (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News