Chaiti Chhath 2025: इस शुभ मुहूर्त में शुरू होगी चैती छठ ?
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
2025 Mein Chaiti Chhath Kab hai: चैती छठ महापर्व नवरात्रि की तरह ही साल में दो बार मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार पहली छठ पूजा चैत माह में होती है और दूसरी कार्तिक महीने में मनाई जाती है। हालांकि कार्तिक माह की छठ पूजा बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के घर-घर में मनाई जाती है लेकिन चैती छठ महापर्व को ज्यादातर वही पूर्वांचल वासी मनाते हैं, जिन्होंने मन्नत मांगी हो और मन्नत पूरा होने पर चैती छठ पूजा को मनाया जाता है। छठ पूजा अब तो देशभर में आयोजित होती है लेकिन विशेषकर झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे हिस्सों में इसकी धूम देखने को मिलती है। छठ पूजा मुख्य रूप से भगवान भास्कर की उपासना का पर्व है।
इस बार चैती छठ पूजा का आरम्भ 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। यह पर्व चार दिनों तक चलता है। चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाता है। 2 अप्रैल 2025 को खरना है और 3 अप्रैल 2025 को सायंकालीन अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। 4 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पर्व का समापन होगा।
Chaiti Chhath shubh muhurat 2025 चैती छठ 2025 की तिथियां और शुभ मुहूर्त
1 अप्रैल 2025 को है नहाय-खाय व्रतधारी शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण कर व्रत का शुभारंभ करेंगे।
2 अप्रैल 2025 को खरना की संध्या बेला को खास प्रसाद खाया जाता है, जिसमें गुड़ और चावल की खीर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
3 अप्रैल 2025 की शाम को व्रतधारी डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की खास पूजा करते हैं।
4 अप्रैल 2025 को उषा अर्घ्य दिया जाता है। इस रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन हो जाता है।