Wednesday special: बुधवार को राशि अनुसार किए गए उपाय देते हैं धन की सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astrology Remedies to Improve Financial Status: हिंदू शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति के लिए 4  पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष बहुत आवश्यक हैं। अर्थ का संबंध धन से है। बुध ग्रह का धन से गहरा संबंध है। बुध ग्रह बुद्धि का प्रतीक है। बुद्धि से ही जीवन में धन और वैभव अर्जित किया जाता है। कुण्डली में अगर बुद्ध बलवान हो तो जीवन में मिलती है धन की सौगात। ज्योतिष शास्त्र में राशि के अनुसार, कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें विधि पूर्वक करने से सभी प्रकार की फाइनेंशियल प्रॉब्लम दूर हो सकती हैं।

PunjabKesari Wednesday special

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

जिनका जन्मदिन है: आगामी वर्ष उनके लिए आर्थिक उद्धार के संकेत दे रहा है। उपाय स्वरूप 2 बुधवार पक्षियों के लिए मूंग रखें।

जिनकी शादी की वर्षगांठ है: आगामी वर्ष दांपत्य जीवन हेतु भाग्यशाली रह सकता है। उपाय स्वरूप 9 बुधवार दुर्गा मंदिर में काजल चढ़ाएं।

राशिनुसार करें ये उपाय

मेष: तुलसी पर घी का दीपक जलाएं।

वृषभ: गरीब कन्याओं में इलायची बांटें।

PunjabKesari Budhwar Upay, Budhwar Ke Upay, astrology remedies for wednesday to get money and luck, Wednesday Astrological Remedies For Money Problems, Astro Tips For Money,  Money Astrology Tips, Astrology Tips for Money in Hindi

मिथुन: पूजा घर में 3 साबुत सुपारी चढ़ाएं ।

कर्क: 2 इलायची के दाने कर्पूर से जलाएं।

सिंह: सुपारी पर चंदन लगाकर तिजोरी में रखें।

कन्या: सौंफ-सुपारी खाएं।

तुला: पक्षियों के लिए साबुत धनिया रखें।

PunjabKesari Budhwar Upay, Budhwar Ke Upay, astrology remedies for wednesday to get money and luck, Wednesday Astrological Remedies For Money Problems, Astro Tips For Money,  Money Astrology Tips, Astrology Tips for Money in Hindi

वृश्चिक: मूंग के दाने पर्स में रखें।

धनु:  मूंग का दान करें।

मकर: राधा-कृष्ण मंदिर में तुलसी पत्र चढ़ाएं।

कुंभ: मिश्री पानी में बहा दें।

मीन:  किसी गरीब महिला को पालक भेंट करें।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News