बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा ग्रहों का शुभ संयोग, Depression और धन से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति पाने का है सुनहरा मौका

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Buddha Purnima: 23 मई 2024 को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु ने बुद्ध के रूप में अवतार लिया था। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध पूर्णिमा एक ऐसा दिन है जिस दिन साक्षात मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। बुद्ध पूर्णिमा पर सूर्य और चंद्र वृष और वृश्चिक राशि में हमेशा आमने-सामने होते हैं। वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। यह पूर्णिमा विशेष मायनों में बहुत खास है। जहां गुरु और सूर्य एक साथ होंगे, ये बहुत ही रेयर योग है। वहीं दूसरी तरफ गुरु और शुक्र भी एक-साथ होंगे और ये सभी मिलकर चन्द्रमा को एक-साथ दृष्टि देंगे। गुरु देव गुरु हैं और असुर असुर गुरु हैं। ये दोनों एक साथ वृष राशि यानी आपको धन के लिहाज से ये समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। जो लोग धन की कृपा पाना चाहते हैं उन लोगों के लिए ये बुद्ध पूर्णिमा बहुत ही ज्यादा विशेष है। 

Narasimha Jayanti : हर संकट का नाश करने वाली है नरसिंह जयंती, पुराणों के अनुसार पढ़ें पूरी Information

Chinnamasta Jayanti: आईए जानें, मां के अजब-गजब स्वरूप की कथा

Chinnamasta Jayanti: आज मनाई जाएगी छिन्नमस्ता जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

आज का राशिफल 21 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

खुले दिल के होते हैं इन राशियों के लोग, पानी की तरह खर्च करते हैं पैसा

इनकी प्रदक्षिणा करने से मिलता है सातों द्वीपों से युक्त पृथ्वी की परिक्रमा का फल

Shri Koodal Azhagar Temple: कूडल अझगर मंदिर में चढ़ता है डोसे का प्रसाद

Nautapa 2024: इस दिन से सूर्य देव के रौद्र रूप का करना पड़ेगा सामना जानें, इस दौरान किन नियमों का रखें ध्यान

लव राशिफल 21 मई- जाने क्या बात ऐसी है तुझमें सनम, ये दिल तेरे लिए ही मचलता है

बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा ग्रहों का शुभ संयोग, Depression और धन से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति पाने का है सुनहरा मौका

आज का पंचांग- 21 मई, 2024

Tarot Card Rashifal (21st May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

PunjabKesari Buddha Purnima

धन की समस्या से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ये बुद्ध पूर्णिमा आपके लिए बहुत खास है। उदासी, परेशानी से मुक्ति पाने के लिए ये बुद्ध पूर्णिमा बेहद ही खास है। बुद्ध पूर्णिमा पर किया गया ये उपाय आपको सारी परेशानियों से मुक्ति दिला सकता है। इसके अलावा जो लोग हेल्थ से परेशान हैं उनके लिए भी ये समय बेहद ही शुभ है। राहु से मुक्ति पाने के लिए भी आप ये उपाय कर सकते हैं। 

पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का वास पीपल के पेड़ पर होता है। इस बुध पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो किसी ऐसे पीपल के पेड़ के पास जाना है जो किसी मंदिर के पास हो या फिर उसके अंदर। अपने वहां पर मीठा जल चढ़ाना है और उसके बाद उसी पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करनी है। ये उपाय सूर्योदय के ढाई से तीन घंटे के बीच करनी है। इसके बाद आप जो भी काम करेंगे वहां से आपको मनचाहा लाभ देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस दिन शिव मंदिर भी जाना है और कच्चे दूध में थोड़े से चावल या फिर चीनी और गुड़ डालें और शिवलिंग पर अर्पण कर दें। बुद्ध पूर्णिमा का ये विशेष उपाय आपके चंद्र और मंगल दोष से मुक्ति मिलेगी। इसके बाद आप देखेंगे कि आपको भगवान शिव का खास आशीर्वाद प्राप्त होगा। 

PunjabKesari Buddha Purnima

इस बुध पूर्णिमा पर गुरु और सूर्य एक साथ हैं। धन प्राप्त करने के लिए इस दिन पीले कपड़े का एक थैला बनवाएं और उसमें चावल भर लें। इस बात का ध्यान रखें कि ये चावल आपने बुध पूर्णिमा की सुबह भरने हैं। इसके बाद अपने घर के मंदिर में थोड़े से चावल निकाल पर प्रभु को अर्पण कर दें। बाकि चावलों को घर के पूजा स्थान के आस-पास रख दें। इसके बाद घर के उस स्थान पर गाय का दिया जला दें। कुछ चावल मंदिर में चढ़ा दें और कुछ चावल किसी जरूरतमंद में बांट दें और अंत में थोड़े चावल घर में बना दें।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे को स्थापित करें। एक बात का ध्यान रखें रामा और श्यामा दोनों तुलसी एक साथ स्थापित करें। तुलसी के आगे एक गाय के घी का आटे का दिया शाम के समय जरूर जलाना है। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी है। ऐसा करने से आपको जल्द ही धन प्राप्ति की सम्भावना है। 

PunjabKesari Buddha Purnima

ये बुद्ध पूर्णिमा उन बच्चों के लिए खास है जो किसी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि उपाय जब भी सफल होते हैं जब आप मेहनत करते हो। ये उपाय उन बच्चों के लिए है जो मेहनत करने के बाद भी शुभ फलों की प्राप्ति नहीं कर पा रहे हैं। पीतल का एक कछुआ पहले से ही घर ले आएं और बुध पूर्णिमा वाले दिन गंगाजल या कच्चे दूध के साथ स्नान करवाएं और उसे स्टडी टेबल पर स्थापित कर दें। इस दिन किया गया उपाय आपकी पढ़ाई को 108 गुना ज्यादा तेज स्थापित करेगा। 

जो लोग डिप्रेशन या एंग्जायटी जैसी परेशानी से परेशान हैं तो पानी में थोड़ा सा दूध डालिए और चंद्र देव को अर्पित करें और उस धार में से चंद्र देव के दर्शन करें। जल चढ़ाते समय नीचे एक टब रख लें फिर उसे अगले दिन किसी पौधे में अर्पित कर दें और इस मंत्र का जाप करें-

ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:

इसके बाद आपका रोग जल्दी खत्म होने लग जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News