Bihar Panchami: वृंदावन में मचने वाली है श्री बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव की धूम

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bihar Panchami Vrindavan 2023: प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी का जन्मदिन बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वैसे तो इस उत्सव की धूम पूरे भारत में रहती है लेकिन ब्रज धाम में स्थित वृंदावन में कुछ अलग ही छटा देखने को मिलती है।

PunjabKesari Bihar Panchami Vrindavan

श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी पूजनीय श्री राजू गोस्वामी जी ने पंजाब केसरी के संवादाता विक्की शर्मा को बताया रसिक शिरोमणि अनन्य नृपति स्वामी श्री हरिदास जु महाराज जी के लाडले ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल जी का प्राकट्य उत्सव श्री बिहार पंचमी महोत्सव इस वर्ष 17 दिसंबर 2023 को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बिहारी जी के सभी भक्तों को अपने परिवार सहित बिहार पंचमी उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

श्री बांके बिहारी जी के जन्मदिन पर कुछ वर्षो से भक्त ऑफ बिहारी जी ग्रुप के (Bhagat of bihari ji group) सदस्य श्री राजू गोस्वामी जी (जो वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी हैं) के नेतृत्व में इस महोत्सव में शामिल होते आ रहे हैं।

PunjabKesari Bihar Panchami Vrindavan

श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्य निधिवन राज श्रीधाम वृंदावन में हुआ था। उनके इस प्राकट्य उत्सव को बृज में " बिहार पंचमी" महोत्सव के नाम से जाना जाता है। यह दिन हर बृजवासी के लिए बड़े उत्साह और हर्षोल्लास का दिन होता है। इस दिन सब बृजवासी इस उत्सव को बड़े चाव के साथ मनाते हैं। 

PunjabKesari Bihar Panchami Vrindavan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News