भौम प्रदोष व्रत: आज इन खास मंत्रों से करें साधना, पूरी होगी हर कामना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 12:09 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू पंचांग के अनुसार आज भौम प्रदोष व्रत मनाया जा रहा है। शास्त्रों में इस दिन को बहुत महत्व दिया गया है। कहते हैं कि मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष कहते हैं। चूंकि ये मंगलवार को होता है इसलिए इस दिन भगवान शंकर के साथ-साथ इस दिन मंगल देव की भी पूजा होती है। तो आइए आपको बताते हैं ज्योतिष शास्त्र में बताए गए ऐसे ही कुछ उपाय और मंत्र जिन्हें आज के करने से आप पर भगवान शंकर के साथ-साथ नवग्रह के चौथे ग्रह मंगल देव को भी प्रसन्न कर सकते हैं। 
PunjabKesari, Lord Shiva, भोलेनाथ, भगवान शंकर
ज्योतिष के मुताबिक इस व्रत-पूजन से मंगल ग्रह की शांति भी हो जाती है। इसके अलावा व्रत शाम के समय हनुमान और भोलेनाथ की पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है।

भौम प्रदोष व्रत के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करके बजरंग बली को बूंदी के लड्डू अर्पित करने से व्रत का दोगुना फल प्राप्त होता है।  
PunjabKesari, Lord Shiva, Bholenath, Lord Hanuman, हनुमान जी, बजरंगबली

भौम प्रदोष का व्रत बहुत प्रभावकारी माना गया है। जहां एक ओर भगवान शिव व्रतधारी  के सभी दुःखों का अंत करते हैं, वहीं मंगल देवता अपने भक्त की हर तरह से मदद करके  उसे उस बुरी स्थिति से बाहर निकालने में उसकी मदद करते हैं।

इन मंत्रों का जाप करें-

ॐ भौमाय नमः

ॐ मंगलाय नमः

ॐ भुजाय नमः

ॐ रुन्ह्र्ताय नमः

ॐ भूमिपुत्राय नमः

ॐ अंगारकाय नमः

इनके अलावा हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-
PunjabKesari, Mangal Greh, Mangal Dev, मंगल देव, भौम प्रदोष व्रत, Bhom Pradosha

”गर्णी गर्भ शंभुतं, विधुत कान्ति समप्रभ
कुमारं शक्ति हस्त, मंगलं प्रणाममहं।“
ये एक पेड़ बदल सकता है आपकी पूरी ज़िंदगी (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News