Bhairon Ghati: भैरों घाटी में बर्फबारी खुशी से झूमे श्रद्धालु
punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 09:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा/पुंछ/श्रीनगर/शिमला (अमित,धनुज, वार्ता) : शनिवार को एकाएक मौसम में हुए बदलाव के चलते कटड़ा में भैरव घाटी सहित क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई जिसका मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं ने काफी लुत्फ उठाया। श्रद्धालु इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए जयकारे लगाते नजर आए। यहां तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सैल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट सहित ऊपरी इलाकों में हल्की बफर्बारी हुई। घाटी में कई स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और शनिवार दोपहर को कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण वर्षा हुई। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में रात के तामपान में गिरावट दर्ज की गई। गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज वैली और मुगल रोड पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ शनिवार दोपहर से रविवार सुबह के बीच जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है।