Bhadra Vishti Karana: अगस्त में इन तिथियों पर न करें कोई भी शुभ काम
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 11:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhadra Vishti karana: हिंदू धर्म में कुछ ऐसे कार्य हैं, जो गुरु और शुक्र तारा के अस्त होने पर किए जाते हैं लेकिन भद्रा विष्टि करण की अवधी में कुछ ऐसे काम हैं, जो भूलकर भी नहीं करने चाहिए। इस दौरान जो भी काम किया जाता है, लाख प्रयत्न करने पर भी असफलता ही हाथ लगती है। लाइफ में नेगेटिविटी बनी रहती है। जब भी कोई शुभ काम करें सबसे पहले भद्रा काल का खास ध्यान रखें। भद्रा के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है। इस दौरान किए गए मांगलिक कार्य जैसे- सगाई, विवाह, गृह प्रवेश, शुभ यात्रा आदि सफल नहीं होते हैं। ज्योतिष विद्वान कहते हैं भद्रा विष्टि करण में शुभ या मांगलिक कार्य पर रोक लगा देनी चाहिए क्योंकि विष्टि करण में किए जाने वाले कामों में बाधा उत्पन्न होती है। मांगलिक कार्यों को करने से जीवन में नेगेटिविटी बनी रहती है। तो आइए जानते हैं, अगस्त महीने में भद्रा विष्टि करण की तिथियों और समय के बारे में -
August Grah Gochar: अगस्त में कई बड़े ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों की पलटेगी किस्मत
August Tarot Monthly Rashifal: अगस्त का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद Lucky
Monthly Love Horoscope August: अगस्त के महीने में इन राशियों की लव लाइफ रहेगी बेहद शानदार
अगस्त में ग्रहों की हलचल से इन राशियों की चाल में आएगा बदलाव
भद्रा विष्टि करण, अगस्त 2024
भद्रा विष्टि करण के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दौरान किए गए शुभ कार्यों का शुभ फल प्राप्त नहीं होता। 02 अगस्त को विष्टि करण समय दोपहर 03 बजकर 28 मिनट से 03 अगस्त को मध्य रात्रि 03 बजकर 38 मिनट तक है।
08 अगस्त को विष्टि करण समय सुबह 11 बजकर 23 मिनट से 09 अगस्त रात्रि 12 बजकर 36 मिनट तक है।
12 अगस्त को भी सुबह 07 बजकर 58 मिनट से मिनट से रात 08 बजकर 48 मिनट तक भद्रा विष्टि करण का योग बन रहा है।
15 अगस्त को रात के 10 बजकर 13 मिनट से 16 अगस्त की सुबह 09 बजकर 40 मिनट तक भद्रा विष्टि करण का साया बन रहा है।
15 अगस्त को भी भद्रा यानी विष्टि करण योग का रात के 03 बजकर 08 से 19 अगस्त की दोपहर के 01 बजकर 38 मिनट तक है अशुभ योग बन रहा है।
22 अगस्त को भद्रा योग रात 03 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 23 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी।
25 अगस्त को सुबह 05 बजकर 29 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 01 मिनट तक विष्टि करण योग होने के कारण कोई शुभ कार्य नहीं कर सकते हैं।
अगस्त के अंतिम भद्रा विष्टि करण की शुरुआत दोपहर 01 बजकर 19 मिनट पर होगी और इसका समापन रात 01 बजकर 21 मिनट पर होगा।