Best Motivational Story: सूरज की धूप में छिपा वो ज्ञान, जिसने सिकंदर को कर दिया मौन

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 06:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Best Motivational Story: यूनान में डायोजिनीज नामक एक महान संत रहते थे। उनकी शोहरत दूर-दूर तक फैली हुई थी। उनकी तारीफ सुनकर एक दिन सिकंदर उनसे मिलने गए। संत एक जंगल में बैठे धूप सेंक रहे थे। 

PunjabKesari Best Motivational Story

सिकंदर ने उनके सामने खड़े रहकर कुछ देर प्रतीक्षा की कि संत का ध्यान उनकी ओर जाएगा, पर जब संत ने देर तक उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह चिढ़कर बोला, ‘‘बाबा, देखो मैं विश्व विजेता सिकंदर हूं।’’

PunjabKesari Best Motivational Story

डायोजिनीज ने आंख मूंदे ही जवाब दिया, ‘‘देखो, मैं डायोजिनीज हूं।’’ सिकंदर हत्प्रभ हो बोला, ‘‘आपके नाम की चारों ओर धूम मची हुई है, कहिए मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं?’’

संत ने शांति के साथ जवाब दिया, ‘‘सिर्फ थोड़ा हटकर खड़े हो जाओ और सूरज की धूप मेरे ऊपर आने दो।’’ यह जवाब सुनकर सिकंदर संत के आगे नतमस्तक हो गया।

PunjabKesari Best Motivational Story

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News