प्रेरणात्मक कथाएं: जो आपकी Life में ला सकती हैं Turning point

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 11:57 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: हीरे की कीमत
अरब का एक सुल्तान शेख सादी के प्रति श्रद्धा रखता था। वह एक दिन एक मूल्यवान हीरा लेकर शेख सादी के पास पहुंचा। उसने कहा, ‘‘आपने अपना जीवन कविताएं लिखने में गंवा दिया। इस एक मूल्यवान हीरे के बराबर भी आपने धन नहीं कमाया।’’

शेख सादी ने हीरा उठाया। उसे उलटा-पुलटा और सुल्तान को वापस करते हुए बोले, ‘‘वास्तव में इस हीरे की तुलना मेरी शायरी के एक शब्द से भी नहीं की जा सकती। मेरी शायरी के शब्द इंसान को प्रेम, समता तथा भाईचारे का संदेश देते हैं, जबकि हीरा दो इंसानों के बीच खून-खराबे का जरिया बनता है। मेरी शायरी सुनकर मस्त हुआ इंसान रात को गहरी नींद में सोता है जिसके पास हीरा या अन्य कीमती सम्पत्ति है, वह चोरी तथा लूट के भय से हमेशा डरा-जरा रहता है। उसे रात को नींद भी नहीं आती।’’

सुल्तान शेख सादी की धन के प्रति विरक्ति-भावना को देखकर उनके सामने नतमस्तक हो उठा।

PunjabKesari Best Motivational Story
Best Motivational Story: सुख बांटने का अनूठा महत्व
महान संत श्री उड़िया बाबा के पास उनके एक भक्त पहुंचे। बहुत दुखी मन से बोले, ‘‘महाराज विपत्ति आने पर पता लगा कि संसार में कोई किसी का साथी नहीं है। जब मुझ पर आर्थिक संकट आया, रोगों ने घेरा तब कोई भी दुख बांटने को तैयार नहीं हुआ।’’

बाबा ने कुछ क्षण मौन रहने के बाद कहा, ‘‘यदि मानव सुख को, सम्पत्ति को, निजी वस्तु न मान कर, उसे सेवा, परोपकार के रूप में वितरित करने का संकल्प ले ले तो भगवान उससे प्रसन्न होकर विपत्ति से बचाने का प्रयास करते हैं। गरीब व असहायों की सेवा के बदले मिला आशीर्वाद भी उसके दुख को कम करता है परंतु सुख-सम्पत्ति आंखों पर ऐसा पर्दा डालती है कि मानव उसे वितरित करने को तत्पर ही नहीं होता।’’

बाबा के शब्दों ने उसे सुख बांटने के अनूठे महत्व से अवगत करा दिया।

PunjabKesari Best Motivational Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News