नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार ये ज़रूर पढ़ लें

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 01:28 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग किसी भी नए कार्य को करने से पहले इस बात की तरफ़ बहुत जो़र देते दिखाई देेते हैं कि उस काम को करने से सबसे बेस्ट समय क्या होगा। दरअसल इसका कारण हिंदू धर्म में प्रचलित एक मान्यता है। इसके अनुसार चाहे कोई धार्मिक कार्य हो यो कोई अन्य महत्वपूर्ण काम। उसको करने से पहले इस बात की ओर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है कि वो काम किस घड़ी में किया जा रहा है। यानि उस दौरान ग्रह नक्षत्रों की चाल क्या है आदि। आप में से कुछ लोग शायद ये सोचेंगे कि आख़िर इसका किसी काम की शुरुआत से क्या संबंध होगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें ज्योतिष शास्त्र में इससे जुड़ी जानकारी वर्णित हैं। इसके अनुसार अगर व्यक्ति कोई भी काम करने से पहले इस बात को जानता है कि ग्रह व  नक्षत्रों की चाल क्या है, उनका उस काम पर कैसा प्रभाव पढ़ेगा तो काम के सफल होने के आसार बढ़ जाते हैं। 
PunjabKesari, शुभ मुहूर्त, Auspicious Time, Auspicious Muhurat
तो अगर आप इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि, चलिए हम आज आपको बताते हैं कि वाहन खरीदते समय मुहूर्त के साथ-साथ अन्य कौन सी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। 

सबसे पहले बता दें कि जिन लोगों की ये अवधारणा है कि इस दौरान शुभ मुहूर्त का पालन किया जा सकता है या नहीं तो बता दें जी हां, जब आप वाहन खरीदने जाते हैं तब आप निश्चित ही शुभ मुहूर्त का पालन कर सकते हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार वाहन क्रय करते समय हम उस समय का लग्न निर्धारित करके , एक जातक की तरह की कुंडली का निर्माण कर सकते हैं। 

सामान्यतः वाहन क्रय करने में निम्न बताई गई बातों का पालन किया जाना चाहिए- 

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तथा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, नवमी, द्वादशी और चतुर्दशी तिथियां सबसे उत्तम मानी जाती हैं।

नक्षत्रों में लिहाज़ से कोई भी वाहन की खरीददारी करने से लिए अश्विनी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, चित्रा, स्वाति, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा एवं रेवती नक्षत्र शुभ होते हैं। 
PunjabKesari, Nakshatra, नक्षत्र
दिन की बात करें तो सोमवार, बुधवार और गुरुवार के अलावा शुक्रवार का दिन गाड़ी या किसी भी अन्य प्रकार के वाहन को खरीदने के लिए शुभ माने गए हैं।

राशियों में वृष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु और मीन लग्न की राशि वाहन खरीदने के लिए प्रशस्त हैं। इसके अलावा शुभ होरा की ओर भी खास ध्यान दिया जाना चाहिए।

इसके अलावा किसी भी वाहन की खरीददारी के समय सूर्य जिस नक्षत्र पर हो, उस नक्षत्र से वाहन क्रय किए जाने वाले दिन के चंद्र-नक्षत्र तक गिनती करनी चाहिए। इस दौरान इस बात का खास ध्याव रखें कि अगर ऐसा करते वक्त यह क्रम एक से नौ तक आता है, तो उस नक्षत्र में कभी वाहन न खरीदें।

ज्योतिष विद्वान का मानना है कि 10 से 12 तक के नक्षत्र में वाहन खरीदना अच्छा होता है। तो इसके अलावा 24 से 27वें नक्षत्र में भी वाहन खरीदा जा सकता है। बताते चलें इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस समय आप वाहन खरीदने जा रहे हैं उस समय आपकी कुंडली में चंद्रमा चार, आठ और बारह भाव में न हो। 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर प्रत्येक व्यक्ति वाहन खरीदने से पहले इस प्रकार मुहूर्त आदि का ध्याव रखता है। यानि अपनी जन्मकुंडली एवं क्रय करते समय अपनी लग्न कुंडली तीनों का समन्वय बिठाकर शुभ समय निकालकर वाहन खरीदता है तो उसे ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ता।  
PunjabKesari, वाहन, गाड़ियां, New Cars


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News