Stock Market Astrology: सिंह राशि में आएंगे सूर्य, बाजार में रहेगा उतार-चढ़ाव
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह अगस्त के महीने की शुरुआत होगी। अगस्त का महीना गुरुवार को शुरू होगा और 1 अगस्त की कुंडली मेष लग्न की बनती है और चन्द्रमा भी मंगल के ही मृगशिरा नक्षत्र में मिथुन राशि में गोचर कर रहे होंगे जबकि लग्न के स्वामी मंगल दूसरे भाव ( धन भाव ) में हैं और धन के कारक ग्रह गुरु के साथ युति में रहेंगे। सितारों की यह स्थिति अगस्त महीने में बाजार में कंसोलिडेशन और तेजी वाली बनती है और बाजार अगस्त में नई ऊंचाई बनाता हुआ नजर आ सकता है।
शुक्र इस सप्ताह 31 जुलाई को कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में गोचर करना शुरू करेंगे और बुध के साथ युति करेंगे। चन्द्रमा इस सप्ताह 30 और 31 जुलाई को वृषभ राशि में अपने मित्र गुरु और मंगल के साथ त्रिग्रही योग बनाएंगे। यह योग कैपिटल मार्किट के लिए अच्छा है। हालांकि यह सप्ताह बाजार के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा लेकिन अगस्त बाजार के लिए अच्छा रहेगा
29 जुलाई को बाजार खुलने के समय चन्द्रमा शुक्र के भरणी नक्षत्र में मेष राशि में रहेंगे लेकिन करीब पौने ग्यारह बजे नक्षत्र बदल कर सूर्य के कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा सुबह सामान्य शुरुआत के बाद 11 बजे के बाद बाजार की चाल पलट सकती है और सरकारी सेक्टर की कंपनियों में तेजी देखने को मिल सकती है।
30 जुलाई को चन्द्रमा का गोचर सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक कृतिका नक्षत्र में होगा और यह यहीं पर ही रहेंगे और इसके बाद अपने नक्षत्र रोहिणी में गोचर करेंगे। इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
31 जुलाई को चन्द्रमा सुबह 10 बजकर 15 मिनट के बाद मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा और साथ ही कॉपर और डिफेन्स से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
1 अगस्त को चन्द्रमा सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर राहु के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बाजार विदेशी प्रभाव में आ सकता है और बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान एयरलाइंस, लिकर और फार्मा कंपनियों के शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
2 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर सुबह 11 बजे के बाद गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में होगा। इस से बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिलेगा और बैंकिंग और फाइनांस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728