आज का राशिफल 9 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 01:58 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं। अपने काम से आज आप संतुष्ट रहेंगे। काम की व्यस्तता के बावजूद परिजन के घर किसी समारोह में आपकी उपस्थिति बनी रहेगी।
उपाय- खाने का सामान मुफ़्त में न लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता और परिश्रम से उच्च अधिकारियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिल सकती है। आपकी वाणी में मधुरता रहेगी, जिससे सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार के विस्तार के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सलाह आपके बहुत काम आएगी। घरेलू जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। माता-पिता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में आज से सुधार होना शुरू होगा।
उपाय- चांदी की डिब्बी में शहद भरकर जेब में रखें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नकारात्मक विचार आज आपको महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय लेने से रोकेंगे, जिस कारण आपके दैनिक कामों में विलंब हो सकता है। आज विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। कारोबार में आज नया निवेश करने से बचें। प्रॉपर्टी की कोई अच्छी डील आज फाइनल करने में सफलता मिलेगी। कंधों में आज दर्द रहेगा। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी, जो आपके व्यापार के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। दाम्पत्य जीवन में पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं को सम्मान करेंगे, जिससे उनके रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच चल रहा तनाव घर के बड़ों की मध्यस्थता से दूर होगा। घर में करीबी रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। बेकार की वस्तुओं की खरीदारी के कारण आपका मासिक बजट हिल सकता है।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आय के एक से अधिक साधन मिलेंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। दिखावे के लिए खरीदारी करने से नुकसान की स्थिति बन सकती है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। महिलाओं को सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आया है। पिछले कुछ समय से जिस व्यापारिक डील को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत थे, आज वो आपको मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलेंगे।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in