पंजाब के इस मंदिर में है स्वर्ग को जाने वाली सीढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Bathu Ki Ladi Temple of Kangra: पंजाब में दसूहा के तलवाड़ा पोंग डैम के नजदीक स्थित है प्राचीन मंदिर बाथू की लड़ी। हालांकि, यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित है, परंतु अगर पोंग डैम से इस मंदिर को देखा जाए तो महज कुछ सौ मीटर दूर महाराणा प्रताप झील के बीचोंबीच यह मंदिर बनाया गया है।

Bathu Ki Ladi Temple of Kangra
मंदिर के बारे में मान्यता है कि द्वापर युग में जब पांडव अपना अज्ञातवास काटने दसूहा पहुंचे थे तब उन्होंने इसका निर्माण किया था। इसकी विशेषता है कि यह मंदिर साल के 9 महीने पानी में डूबा रहता है और सिर्फ गर्मियों के मौसम में जब झील का पानी सूख जाता है तब 3 महीने तक इसके दर्शन किए जा सकते हैं।

इस मंदिर को बनाने के लिए जिस पत्थर का इस्तेमाल किया गया था उसे बाथू कहा जाता है, इसलिए इस मंदिर का नाम बाथू की लड़ी पड़ा।

Bathu Ki Ladi Temple of Kangra
इस मंदिर के बारे में आश्चर्य वाली बात है कि लंबे समय तक डूबे रहने के बाद भी मंदिर की संरचना में कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर जिस बाथू नामक पत्थर से बना है, वह काफी शक्तिशाली है। यहां पर आप भगवान गणेश और काली की मूर्तियों को पत्थर पर उकेरा हुआ देख सकते हैं। मंदिर के अंदर शेषनाग पर आराम करते हुए भगवान विष्णु की मूर्ति भी स्थापित है। इस जगह पर एक गर्भगृह है, जहां शिवलिंग स्थापित है। इसके साथ इस मंदिर में कुल मिलाकर 8 मंदिरों का समूह है।

Bathu Ki Ladi Temple of Kangra
कहा जाता है कि ठीक इसी जगह पर भगवान कृष्ण ने पांडवों को स्वर्ग को जाने वाली सीढ़ी बनाने का आदेश दिया था तथा पांडवों द्वारा स्वर्ग की सीढ़ी बनाई भी गई, परंतु किसी कारणवश वह पूरी नहीं बनाई जा सकी। आज भी यह स्वर्ग की सीढ़ी इस जगह पर मौजूद है। देश-विदेश से लोग इस 5000 साल पुराने मंदिर के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं।  

Bathu Ki Ladi Temple of Kangra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News