Banke Bihari Temple Vrindavan: नए साल पर करें श्री बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन
punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 03:33 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shri Bankey Bihari Ji Temple Vrindavan: आज 1 जनवरी, 2022 अंग्रेजी नव वर्ष का शुभ आरंभ हुआ है। ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ वृंदावन पहंची हुई है। सुरक्षा गार्डों और पुलिसकर्मियों को भीड़ कंट्रोल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वृंदावन के बाहर ही वाहनों की पार्किंग का बेहतर इंतजाम किया गया है। सारे वृंदावन में राधे-राधे की गूंज सुनाई दे रही है।
श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी श्री राजू गोस्वामी जी ने पंजाब केसरी को खास वार्ता में बताया आज भक्तों में बिहारी जी को अपने द्वारा लाई गई पोशाके पहनाने की होड़ सी लगी हुई है।
सुबह से लेकर दोपहर तक बिहारी जी ने 12 पोशाके धारण की हैं। बहुत सारे भक्तों ने बिहारी जी का दहलीज पूजन भी किया।
श्री राजू गोस्वामी जी ने ये भी बताया की आज बिहारी जी को सुबह केसरिया दूध और केसरी बादाम का हलवा व ड्राइ फ्रूट का भोग लगाया गया।
रोजमर्रा की बात करें तो ठाकुर बांके बिहारी जी सबसे पहले लड्डू का भोग लगाते हैं।
बाल भोग में हलवा, बेसन की बर्फी और मटरी। पारस भोग में पूड़ी, सब्जी और विभिन्न प्रकार की मिठाईयां। राजभोग में सब्जी-पूड़ी व खीर।
श्री बांकेबिहारी मंदिर के अतिरिक्त अन्य मंदिरों जैसे राधादामोदर मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर, राधाबल्लभ मंदिर, कात्यायनी मंदिर, इस्कॉन, प्रेम मंदिर में भी भक्तों का भारी हजुम दर्शनों के लिए उमड़ा हुआ है।