Badrinath Dham: अक्षय कुमार ने किए बद्रीनाथ धाम के दर्शन
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बद्रीनाथ (वार्ता): बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार सुबह बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। अक्षय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे और वह हैलीपैड पर उतरने के बाद सीधे श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए तथा वेदपाठ पूजा-अर्चना की।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
इसके बाद अक्षय कुमार उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। वह अक्षय हेलीकॉप्टर से सुबह-सुबह सीधे अल्मोड़ा के गुरुड़ाबांज स्थित अस्थायी हैलीपैड पहुंचे। यहां से कार से जागेश्वर धाम आए।