Bada Mangal: आज ज्येष्ठ मंगलवार पर बन रहा अद्भुत संयोग, दिव्य उपायों के साथ जानें पूरी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 09:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार का बहुत ही खास महत्व है। इस महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा और बुढ़ा मंगल भी कहा जाता है। वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करता है, उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं। अब ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ दिव्य उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है। तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि बड़ा मंगलवार कब-कब है और इस दिन किस विधि से पूजा करना शुभ माना जाता है और इस दिन किन मंत्रों का जाप करना मंगलमय साबित होता है।

PunjabKesari Bada Mangal

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़ा मंगल की तारीखें                   
ज्येष्ठ महीने पहला बड़ा मंगल- 09 मई 2023
ज्येष्ठ महीने दूसरा बड़ा मंगल- 16 मई 2023
ज्येष्ठ महीने तीसरा बड़ा मंगल- 23 मई 2023

ज्येष्ठ महीने चौथा बड़ा मंगल- 30 मई 2023

How to please Bajrangbali ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न
पंडित सुधांशु तिवारी के अनुसार, बजरंगबली को अष्ट सिद्धि नौ निधि का दाता कहा जाता है इसलिए उनकी कृपा पाने के लिए भक्त बड़े मंगल पर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाने, दान-पुण्य करने से हर तरह की बाधा दूर हो जाती है। हनुमान जी को चिरंजीवी कहा जाता है, बड़ा मंगल के दिन भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ उन्हें याद करते हैं तो वह उसे बचाने के लिए दौड़े चले आते हैं। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए इस दिन संकटमोचन की व्रत-पूजा भी किया जाता है।

PunjabKesari Bada Mangal

Upay on Bada Mangal बंड़ा मंगल पर करें ये उपाय 
करियर, नौकरी व व्यापार में तरक्की के लिए मंगलवार को हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से नौकरी में तरक्की मिलती है।

आर्थिक संकट दूर करने के लिए व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो ज्येष्ठ माह में मंगल के दिन हनुमान जी को पूजा में सिंदूर अर्पित करना चाहिए। यह उपाय करने से धन के योग बनते हैं और आर्थिक संकट दूर होता है।

समस्याओं को दूर करने के लिए बड़ा मंगल पर सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आपको गुलाब के फूल के केवड़े को हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

 बड़े मंगल के दिन आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की विधि पूर्वक पूजा करें।

 बजरंगबली की पूजा में सिन्दूर अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इससे आर्थिक समस्या दूर होती है और धन के योग बनते हैं।

अगर आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं तो बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं। इससे कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनते हैं। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए इस दिन हनुमान जी को गुलाब का फूल केवड़े के इत्र के साथ अर्पित करें।

PunjabKesari Bada Mangal

Chant this mantra on Budhwa Mangal बूढ़े मंगलवार के दिन करें इस मंत्र का जाप 
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

Why celebrate Bada Mangal क्यों मनाते हैं बड़ा मंगल 
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था। तब उस समय हनुमान जी ने मंगलवार के दिन बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के घमंड को तोड़ा था। वहीं, एक और पौराणिक कथा में ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान श्री राम वन में विचरण कर रहे थे, तब उनका हनुमान जी से मिलन इसी दिन ही हुआ था।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड राष्ट्रीय गौरव रत्न से विभूषित
पंडित सुधांशु तिवारी
9005804317

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News