नागर शैली में बनेगा भव्य राम मंदिर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 10:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। मंदिर का नक्शा उत्तर भारत की नागर शैली पर बनाया गया है। नागर शैली उत्तर भारतीय हिन्दू स्थापत्य कला की 3 में से एक शैली है। वास्तुशास्त्र अनुसार नागर शैली के मंदिरों की पहचान आधार से लेकर सर्वोच्च अंश तक इसका चतुष्कोण होना है, लेकिन अगर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के डिजाइन के हिसाब से मंदिर बनाने का काम चलता है तो इसे पूरा करने में 250 से अधिक कुशल कारीगरों को दिन-रात काम करते हुए 5 साल का समय लग जाएगा। यह बात मंदिर वर्कशॉप के सुपरवाइजर के हवाले से कही गई है। गौर करने वाली बात यह है कि विहिप की कार्यशाला 1990 से लगातार चल रही है जिसमें कारीगर रोजाना 8 घंटे काम करते हैं लेकिन बीते 3 दशकों में अभी तक ग्राऊंड फ्लोर का आधा स्ट्रक्चर ही तैयार हो पाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News