रामलला के दर्शन पर अस्थायी विराम! जानिए कौन-सी तारीख पर प्रवेश रहेगा बंद
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 08:58 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ayodhya Ram Mandir news: अयोध्या में 25 नवंबर को राम जन्मभूमि परिसर में विशेष ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस वजह से उस दिन आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश अस्थायी रूप से रोका जाएगा। तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 24 नवंबर से 26 नवंबर तक अयोध्या शहर में ट्रैफिक और भीड़-भाड़ से संबंधित कई व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी। यदि आप इन दिनों अयोध्या आने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
क्यों लगाई गई है पाबंदी?
रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश भर के प्रमुख अतिथि शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख़्त रहेगी। इसी कारण 25 नवंबर को आम दर्शन बंद रहेंगे और बिना निमंत्रण किसी को भी मंदिर परिसर में प्रवेश देने की अनुमति नहीं होगी।
यातायात और भीड़ नियंत्रण योजना
जिला प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अनुमान है कि कार्यक्रम के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या तेज़ी से बढ़ सकती है। इसी को देखते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है। 24, 25 और 26 नवंबर को शहर के कई इलाकों में वाहन प्रवेश सीमित रह सकता है और कुछ मार्गों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
यात्रा से पहले ध्यान देने योग्य बातें
यदि आप 24, 25 और 26 नवंबर को अयोध्या आने की सोच रहे हैं, तो यात्रा एक-दो दिन आगे या पीछे करें क्योंकि ज्यादा भीड़ और ट्रैफिक से परेशानी हो सकती है। सरयू आरती और दर्शन-पूजन का कार्यक्रम आराम से करना चाहते हैं, तो अयोध्या आने के लिए अन्य दिनों का चयन बेहतर रहेगा।
