Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि ट्रस्ट में हिंदू महासभा को शामिल करने की याचिका खारिज
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 09:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे ट्रस्ट में बतौर सदस्य शामिल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस.नरसिम्हा की पीठ ने हिंदू महासभा नेता की ओर से पेश वकील की अर्जी सुनी और कहा कि याचिकाकर्ता को ट्रस्ट में शामिल होने का अधिकार नहीं है। वकील ने न्यायालय से कहा कि ट्रस्ट के लिए अब तक नियमावली नहीं बनाई गई है। पीठ ने वकील से कहा, ‘‘या तो अर्जी वापस लीजिए या हम इसे खारिज करेंगे।’’