राममंदिर गर्भगृह के निर्माण कार्य का योगी ने किया शुभारंभ
punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 08:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (वार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के गर्भगृह के निर्माणकार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। योगी ने राममंदिर के गर्भगृह के शिलापूजन हेतु आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान के रूप में निर्माणकार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्ष की लंबी लड़ाई और संघर्ष के बाद श्रीरामलला मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार हो रहा है। यह सदियों के संघर्ष का परिणाम है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर भगवान राम की नगरी अयोध्या में शराब पर रोक लगा दी गई।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि रामगढ़ी के मंदिर के आस-पास यह नियम पहले से था लेकिन सरकार के आदेश के बाद अब पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र से लेकर 15 किलोमीटर के अन्दर की सभी शराब की दुकानों के लाइसैंस निरस्त कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अब 15 किलोमीटर के अन्दर के शराब की दुकान को लाइसैंस नहीं मिलेगा जो लाइसैंस पहले से था उसे तत्काल निरस्त कर दिया गया है।
मंत्री ने बताया कि वृंदावन में यह नियम पहले से था लेकिन मथुरा में भी अभी हाल ही में निर्णय लिया गया है कि वहां ऐसे कई वार्ड छांटे गए हैं। करीब 22 ऐसे वार्ड हैं, जिनको शराब मुक्त किया गया है वहां शराब की दुकान नहीं खुलेगी। वहां पूरी तरीके से शराबबंदी कर दी गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति