Ayodhya news: अयोध्या में की गई गर्मी से बचाव की व्यवस्थाएं
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 08:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसी) : अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के तहत मंदिर प्रबंधन ने छाया और ‘ओआरएस’ उपलब्ध कराने सहित कई व्यवस्थाएं की हैं। राम मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘तापमान लगभग 50 डिग्री के पास पहुंच रहा है।
हमने श्रद्धालुओं के लिए 500 से अधिक कुर्सियों वाला एक सहायता केंद्र स्थापित किया है। केंद्र में बड़े कूलर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हम कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और ओआरएस भी उपलब्ध करा रहे हैं।’