August Month Rashifal 2021: वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना
punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 10:20 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Monthly Horoscope August 2021 Masik Rashifal: वृश्चिक राशि के जातकों के चन्द्रमा के ऊपर से केतु का गोचर होने के चलते इस राशि के जातक काफी परेशान चल रहे हैं लेकिन अगस्त का महीना कई मायने के लिए वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा है क्योंकि राशि के स्वामी गृह मंगल नीच राशि को छोड़ कर दशम भाव में सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं लिहाजा यह जातक 20 जुलाई से ही खुद को थोड़ा एनर्जेटिक महसूस कर रहे होंगे। अगस्त के महीने में सूर्य भी यहां मंगल के साथ आ जाएंगे और यह दोनों ही गृह दसवें भाव में बली हो जाते हैं। अगस्त का महीना काफी अच्छा रहेगा। हालांकि चन्द्रमा के 5-6 अगस्त को अष्टम भाव में गोचर के चलते अचानक नुकसान की आशंका है जबकि 14- 15 अगस्त के दिन खर्चे बढ़ाने वाले हैं। 22 और 23 अगस्त के दिन मां की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है। इन तिथियों को नोट करें ताकि यह आपके ध्यान में रहें। यदि ऐसी कोई समस्या आती है तो यह चन्द्रमा के प्रभाव के चलते हो सकता है और आप को खुद को इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रखना चाहिए।
9 अगस्त को बुध सिंह राशि में गोचर करेंगे।
11 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे।
17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे।
26 अगस्त को बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे।
16 से 25 अगस्त तक सूर्य, मंगल और बुध का त्रिग्रही योग बनेगा।
18 अगस्त को बुध उदय होंगे।
चन्द्रमा 22-23 अगस्त को वृश्चिक राशि के चौथे भाव में गोचर करेंगे।
चन्द्रमा 5-6 अगस्त को वृश्चिक राशि से आठवें भाव में गोचर करेंगे।
चन्द्रमा 14-15 अगस्त को वृश्चिक राशि से बाहरवें भाव में गोचर करेंगे।
यहां क्लिक करके श्री नरेश अरोड़ा जी से जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए अगस्त का महीना
उपाय
आपकी कुंडली में बुध आय भाव के स्वामी बनते हैं तो बुध के पक्के उपाय के तौर पर आप एक पेड़ लगा कर उसकी सेवा जरूर करें। आपका लगाया एक पेड़ जैसे जैसे-जैसे बढ़ेगा, उस पेड़ की तरह ही आपकी आय बढ़ती जाएगी।
इस राशि के जिन जातकों की कुंडली में शुक्र की महादशा चल रही है वह अपने बेडरूम में खाना खाने से परहेज करें, इस से आपकी मैरिड लाइफ स्मूथ तरीके से चलेगी।
इस महीने आ रहे प्रदोष व्रत को रखेंगे तो आपको भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा और महीने में दो दिन यह व्रत रखने से पाचन संबंधी समस्या भी सुधरेगी।
श्री नरेश अरोड़ा
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728