August Month Rashifal 2021: सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 11:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Singh rashi prediction august 2021: सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना फायदे वाला तो है लेकिन इसके साथ ही यह महीना संयम रखने वाला महीना भी है। खासतौर पर महीने के दूसरे हाल्फ में जब सूर्य लग्न में गोचर करेंगे। मंगल यहां पहले से ही लग्न में गोचर कर रहे हैं और बुध भी यहां आकर लग्न में त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे। लग्न में सूर्य जातकों को पोजीशन के लिहाज से ताकतवर बनाता है लेकिन इसके साथ ही थोड़ा अहंकार भी देता है और अहंकार में ही आपका नुकसान हो सकता है। लिहाजा व्यवहार में नरमी रखेंगे तो स्थितियां सामान्य रह सकती हैं। अगस्त महीने की 7 और 8 तारीख को चन्द्रमा बाहरवें भाव में होने के कारण खर्चे बढ़ सकते हैं जबकि 16 और 17 अगस्त को चन्द्रमा का चौथे भाव में गोचर मां की सेहत के लिए कष्टकारी है जबकि 24 और 25 अगस्त को पेट से संबंधित कोई पुराणी समस्या सामने आ सकती है। जिसे नजर अंदाज न करें, वाहन चलते समय भी थोड़ा सावधानी के साथ काम लें।

16 -17 अगस्त को चन्द्रमा  सिंह राशि से चौथे भाव में गोचर करेगा।
24-25 अगस्त को चन्द्रमा सिंह राशि के अष्टम भाव से गोचर करेगा।
7 -8 अगस्त को चन्द्रमा सिंह राशि के बाहरवें भाव में गोचर करेगा।

PunjabKesari august ka mahina Singh rashi ke liye kaisa rahega

यहां क्लिक करके श्री नरेश अरोड़ा जी से जानें कैसा रहेगा कर्क राशि वालों के लिए अगस्त का महीना

PunjabKesari august ka mahina Singh rashi ke liye kaisa rahega

उपाय
सिंह राशि के जातकों को स्वभाव में नरमी लाने के लिए मस्तक पर चंदन का तिलक जरूर लगाना चाहिए।

राहु दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं लिहाजा कामकाज में तरक्की के लिए नीले और काले वस्त्र पहनने से बचें।

मां के अच्छे स्वस्थ के लिए सोमवार के दिन सफ़ेद वास्तु का दान करें।

श्री नरेश अरोड़ा
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari august ka mahina Singh rashi ke liye kaisa rahega


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News