ये 2 ग्रह दिलाते हैं Career में तरक्की, इन उपायों से करें मजबूत

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 04:59 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astro Remedies for Job: मनपसंद नौकरी पाना हर व्यक्ति को पसंद है। कई बार कुछ नौकरी ऐसी होती हैं जिनमे हम काम को करते हैं लेकिन मन नहीं लगता है। हर चीज अपने खिलाफ ही लगती है। इस वजह से मन में बहुत से बुरे-बुरे ख्याल आने लग जाते हैं। आज इस आर्टिकल में बात करेंगे उन ग्रहों के बारे में जिन्हें अगर मजबूत कर लिया जाए तो जीवन में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की देखने को मिलती है। वैसे तो हर ग्रह का अपना-अपना योगदान होता है जीवन में आगे बढ़ने के लिए। चंद्र अगर फेवर में हो तो नौकरी समूथ चलती है। मंगल सही हो तो नौकरी में आपका मान-सम्मान हमेशा बढ़ा रहता है। सूरज सही हो तो व्यक्ति बॉस बनने की काबिलियत रखता है। वहीं दूसरी तरफ दो ग्रह ऐसे हैं जो आपके करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करते हैं। वो हैं शनि और बुध। 

PunjabKesari Astrology Job Upay

खराब शनि को कैसे पहचानें 
शनि करियर की जान होते हैं। शनि अगर सही हैं तो नौकरी में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। शनि को सही रखें बिना आप जीवन में तरक्की नहीं कर सकते हैं। एक साल में कई-कई नौकरियां बदलने की नौबत आ जाएगी। शनि खराब हैं या सही आप तीन तरीके से पता कर सकते हैं। 

शनि जब आपकी कुंडली में खराब होंगे तो आप अपने ऑफिस में एक दम से अदृश्य हो जाएंगे। इसका मतलब की आपके काम की कोई पहचान नहीं रहेगी। जिस काम की आपको सेलरी मिलती है वो काम दिन ब दिन नीचे चला जाएगा। 

खराब शनि वाला व्यक्ति कभी भी अपनी गलती को नहीं मानता है। शनि खराब वाले लोग ज्ञान हो न हो लेकिन बांटते जरूर हैं। 

शनि खराब की सबसे बड़ी निशानी है टाल-मटोल की आदत। 

शनि खराब होंगे जब आप बहुत ज्यादा नॉन-वेज खाएंगे या फिर शराब का सेवन करेंगे। 

शनि खराब होंगे जब आप ऑफिस या घर के वेस्ट एरिया को खराब करेंगे। 

शनि का उपाय: मजदूरों को खाने का समान दान करें। 

PunjabKesari Astrology Job Upay

खराब बुध को कैसे पहचानें 

बुध सही समय पर सही फैसला करवाते हैं। बुध अगर खराब होंगे तो हाथ आते मौके छूट जाएंगे। 

बुध जब खराब होते ही तो माइंड ब्लॉक हो जाता है। आपके खिलाफ चुगली या निंदा का बढ़ जाना खराब बुध की निशानियां हैं। 

घर में नार्थ दिशा को खराब रखने से बुध खराब होता है। इस जगह पर अगर पूजा स्थान लिया जाए तो ये दिशा खराब हो जाती है। 

बुध उपाय: कन्या पूजन करें। 

घर के उत्तर में हर रंग का फर्नीचर रखें। 

PunjabKesari Astrology Job Upay

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News