Astro Tips: कंघी के टूटे बाल फेंकने से पहले जरूर जानें ये ज्योतिषीय टिप्स, धन की कमी दूर हो जाएगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astro Tips: बालों का गिरना या टूटना आज के समय में आम समस्या बन चुकी है। तनाव, प्रदूषण, गलत खान-पान और गलत हेयर केयर की वजह से बालों का टूटना लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ बालों का टूटना ही नहीं बल्कि उस टूटे हुए बालों का सही तरीके से निपटारा करना भी हमारे जीवन में धन की कमी और ऊर्जा के प्रवाह को प्रभावित करता है ? ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, कंघी करते समय टूटे हुए बालों का सही तरह से निपटारा करने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कंघी करने के बाद टूटे हुए बालों के गुच्छे को फेंकने से पहले कौन-से आसान और असरदार उपाय करने चाहिए, जिससे आपके जीवन में धन की कमी कभी न आए।

PunjabKesari Astro Tips

टूटे बालों का निपटारा
जब आप कंघी करते हैं और बाल टूटते हैं, तो यह आपके शरीर और मन की स्थिति को दर्शाता है। बाल शरीर की ऊर्जा के केंद्रों में से एक माने जाते हैं। इसलिए टूटे बालों को ध्यान से संभालना आवश्यक होता है। यदि आप इन्हें ध्यान और सही दिशा में फेंकते हैं, तो ये आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, वरना ये नकारात्मक प्रभाव भी पैदा कर सकते हैं।

 जब आपके सिर से बाल टूटें, तो उन टूटे हुए बालों को एक जगह इकट्ठा कर एक छोटा गुच्छा बना लें। फिर इस गुच्छे को अपने सिर के पास लेकर सात बार घड़ी की दिशा में घुमाएं और फिर सात बार उल्टी दिशा में यानी एंटी-क्लॉकवाइज घुमाएं।

इसके बाद उस गुच्छे पर तीन बार थूकें और फिर उसे बहते हुए पानी में छोड़ दें। अगर आपके घर में बहता हुआ पानी है, जैसे नाली या नहर, तो वहीं इस बालों को छोड़ना सबसे अच्छा होगा।

PunjabKesari Astro Tips

अगर बहते पानी में बालों को छोड़ना संभव नहीं है, तो आप बालों को किसी आटे की छोटी लोई में रखकर कहीं दूर फेंक दें, जहां वह आपकी नजर न पड़े।

यह प्रक्रिया रोजाना करें। साथ ही ध्यान रखें कि अगर कहीं भी आपके कपड़ों या शरीर पर टूटे बाल लगे हों या जमीन पर गिरे हों, तो उन्हें भी उसी गुच्छे में जोड़कर इस विधि को पूरा करें।

बस इतना करने से यह टोटका पूरा हो जाता है और माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

PunjabKesari Astro Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News