Aryan Khan Case: आर्यन खान के जेल जाने की ये भी है बड़ी वजह !
punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 11:10 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_10image_11_00_242501819aryankhanmain.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Aryan Khan in Jail: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को रेव पार्टी करने के आरोप में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया था। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत अन्य आरोप हैं। पिछले वर्ष सुशांत सिंह केस में रिया और उनके भाई शोविक को भी नारकोटिक्स की जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि कई सेलेब्रिटीस जैसे श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत और सारा अली खाना इत्यादि को पूछताछ करके छोड़ दिया गया। इनमें से किसी को भी जेल नहीं जाना पड़ा। वास्तुशास्त्र में ऐसे घरों की जानकारी दी गई है जिसमें निवास करने वाले परिवार या उसके किसी सदस्य को परिस्थिति वश जेल जाने की नौबत आ जाती है। चाहें उनका दोष हो या न हो।
घर व घर की चारदीवारी के दक्षिण नैऋत्य में मुख्यद्वार या मार्ग प्रहार होने पर घर की महिला सदस्य और पश्चिम नैऋत्य में मुख्यद्वार या मार्ग प्रहार हो तो पुरुष सदस्य के जेल जाने की सम्भावना बनती है।
नैऋत्य नीचा हो, दक्षिण और नैऋत्य के बीच में या नैऋत्य और पश्चिम के बीच में कुऐ, गड्ढे और चैम्बर आदि खोदे जायें या मोरी बनाई जायें तो उस प्लाट के स्वामी को जबरदस्ती गिरफ्तारी व जेल का सामना करना पड़ेगा।
जब घर के दक्षिण नैऋत्य में बढ़ाव हो तो घर की महिला सदस्य और यदि घर के पश्चिम नैऋत्य में बढ़ाव हो तो घर के पुरूष सदस्य के जेल जाने की नौबत आती है।
घर के दक्षिण भाग में मुख्यद्वार इस प्रकार लगा हो कि द्वार से आग्नेय कोण दिखता हो तो घर के किसी सदस्य की गिरफ्तारी होने की आशंका होती है।
घर के उपरोक्त वास्तुदोषों को दूर करके जेल जाने से बचा जा सकता है और जो जेल में है वह राहत पा सकते हैं।
वास्तुगुरू कुलदीप सलूजा
thenebula2001@gmail.com