अगर बार बार हो रहे हैं दुर्घटना का शिकार कहीं शनिदेव तो नहीं ज़िम्मेदार

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 08:16 AM (IST)

वैदिक ज्योतिष के अनेक सिद्धांत शास्त्रों में एक नाम है मेडिकल एस्ट्रोलॉजी अर्थात चिकित्सा ज्योतिष । मेडिकल एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से व्यक्ति के साथ होने वाले अरिष्ट का पता पहले से ही लगाया जा सकता है । जन्मपत्रिका में स्वास्थ्य के कुछ मापदंड पूर्व निर्धारित होते हैं जिसके आधार पर व्यक्ति को फलों की प्राप्ति होती है । सरल भाषा में कहें तो जन्मकुंडली से भी एक्सीडेंट के बारे में जाना जा सकता है । यदि हमें पहले से जानकारी हो जाए तो हम संभलकर दुर्घटना से बच सकते हैं ।

अगर दुर्घटना के योग हैं तो उसे टाला नहीं जा सकता परंतु संभलकर बचाव किया जा सकता है जिससे कम क्षति पहुंचे । यह ठीक उस प्रकार है जैसे की हम बरसात में निकलें व हमने छाता लगा रखा हो तो बरसात से पूरी तरह से भीगेंगे नहीं । ठीक उसी प्रकार दुर्घटना के कारणों को जानकर उपाय कर लिए जाएं तो उससे हमे कम क्षति होगी । इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों को शनि ग्रह जनित दुर्घटना के कारण व निवारण के बारे में बता रहे हैं । 

लग्न कुंडली में छठा, आठवां व बारहवां भाव महत्वपूर्ण माने जाते है । इनमें बनने वाले अशुभ योग ही दुर्घटना का कारण बनते हैं । लोहा व मशीनरी से दुर्घटना हेतु शनि ग्रह जिम्मेदार होता है । चार पहिया वाहन जैसे कार से दुर्घटनाग्रस्त होना का कारण शनि व राहू का आपस में संबंध बनाना होता है । विस्फोटक व आगजनी संबन्धित दुर्घटना हेतु शनि व मंगल का संबंध जिम्मेदार होता है । दोपहिया वाहन के दुर्घटना हेतु शनि व शुक्र का संबंध ज़िम्मेदार होता है । सड़क दुर्घटना हेतु शनि-केतू के साथ संबंध ज़िम्मेदार होता है । अष्टम भाव व इसके कारकत्व रहस्य से जुड़े हैं । शनि तो रहस्यमय है ही ।

अष्टम भाव का कारक भी शनि ही है । शनि के अष्टम भावस्थ होने पर उसकी दृष्टियां द्वितीय भाव अर्थात प्रबल मरकेश पर रहती हैं । सातवें व आठवें भाव अर्थात मृत्यु व आयु भाव में शनि की उपस्थिति को ज्योतिषशास्त्र में परखा जाता है । 8 भाव देह नाश का भाव है व शनि यम का भाई तथा मृत्यु का कारक है । ऐसे में दो दारुण गुणों की युति अत्यंत दुःखद परिणाम देती है । 

आएं जानते हैं कब और कैसे बनते हैं एक्सीडेंट के योग :

- छठे भाव में मंगल पर शनि की दृष्टि पड़े तो मशीनरी से चोट लगती है ।

- सातवें भाव के स्वामी के साथ मंगल-शनि हों तो एक्सीडेंट के योग बनते हैं ।

- आठवें भाव में मंगल व शनि वायु तत्व में हों तो जलने से दुर्घटना होती है ।

- छठे भाव में शनि शत्रु राशि या नीच का होकर केतु के साथ हो तो पशु से चोट लगती है ।

- शनि मंगल व केतु आठवें भाव में एकसाथ हों तो वाहन दुर्घटना के कारण चोट लगती है ।

- चंद्रमा शनि से पीड़ित होकर नीच का हो व मंगल भी साथ हो तो पानी से एक्सीडेंट होता है ।

- आठवें भाव में शनि के साथ मंगल हो या शत्रु राशि का होकर सूर्य के साथ हो तो आग से एक्सीडेंट होता है ।

- वायु तत्व राशि में चंद्र व राहु युति करें तथा मंगल व शनि की उन पर दृष्टि हो वायुयान संबंधित दुर्घटना होती है ।

अगर बार बार दुर्घटनाओं हो रही हों ते करें ये विशिष्ट उपाय:

- वाहन दुर्घटना होने पर शनि मंदिर में इमली व संतरे चढ़ाएं ।

- मशीनरी से चोट लगने पर हनुमान मंदिर में 8 शनिवार चमेली के तेल का दीपक करें ।

- जलने से दुर्घटना होने पर भैरव मंदिर में सरसों का तेल में सिंदूर मिलकर दीपक करें ।

- विस्फोटक एक्सीडेंट होने पर लाल कपड़े में तिल व नारियल बांधकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं ।

- सीढ़ियों से गिरकर दुर्घटना होने पर पानी में नील नमक और केरोसीन मिलाकर सीढ़ियों पर पोछा लगाएं ।

- पशु से चोट लगने पर बुधवार प्रदोश काल में काले धागे में पिरोए 7 नीबू की माला देवी मंदिर में चढ़ाएं ।

- पानी से एक्सीडेंट होने पर शनिवार प्रदोश काल में काले शिवलिंग पर शतावरी मिले पानी से अभिषेक करें ।

- पैदल चलने पर चोटिल होने पर गुरुवार प्रदोश काल में काले धागे में पिरोए 7 केलों की माला गणपति पर चढ़ाएं ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News