राशिफल : आज कौन सी राशि वालों को सड़क पर सावधानी बरतनी होगी

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 09:07 AM (IST)

दैनिक शुभाशुभ 01.03.15 रविवार चंद्र मिथुन राशि व पुनर्वसु नक्षत्र में, भाग्यांक 3, शुभरंग पीला, शुभदिशा उत्तरपूर्व, राहुकाल शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

मेष: दिन अत्यधिक शुभ है । मनोवांक्षित इच्छाएं पूरी होंगी । पैसा आएगा और प्रियजन से मिलेंगे । मेहनत रंग लाएगी । बिजनेस में बढ़ोतरी होगी । लघु यात्रा के योग है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तरपूर्व, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

वृष: व्यक्तिगत मसलो से तनाव बढ़ेगा । आलस्यवश जरूरी काम पेंडिंग रहेंगे । मित्रों के मिलने की खुशी होगी । घरेलु समस्याएं फाइनेंशियल दिक्कतें पैदा कर सकती है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

मिथुन: दिन व्ययकारी रहेगा । घर के साजसामान पर खर्च होगा । फाइनेंशियल प्रयासों में सफलता मिलेगी । वाद-विवाद होने का डर है अतः चुप्पी साधना बेहतर होगा।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

कर्क: दिन रोमांटिक है । दांपत्य सुख की प्रचुरता रहेगी। कड़ी मेहनत से सभी कार्य हल होंगे । छात्र पढाई में मन लगाएं । मन की चंचलता वश अनावश्यक विवाद होगा।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक।

सिंह: करीबी मित्र से लाभ होगा । सभी काम आसानी से बनेंगे । भीतरघात के संकेत है । अचानक कार्यों में शाम तक रुकावट आएंगी । फाइनैंशल प्रॉब्लम हल होगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग आसमानी, शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय सायं 06:00 से सायं 07:30 तक ।

कन्या: सजग रहें शारीरिक कष्ट के संकेत है । जंक फूड खाने से बचें । बड़े बुजुर्गों की सेवा में दिन बीतेगा । एकत्रित धन को इन्वेस्ट करने से इनकम में बढ़ोतरी होगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

तुला: कठिनाई के दौर से मुक्ति मिलेगी । रिश्तों में आई कड़वाहट दूर होगी । परिजनों से सामंजस्य बनेगा । बाहर खाने का मौका मिलेगा । सड़क पर सावधानी बरतें।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक।

वृश्चिक: दिन लकी है । मनोवांछित वस्तुएं मिलेंगी । पर्सनैलिटी प्रभावशाली बनेगी । पुराने मसले सुलझेंगे । बातचीत के दौरान उलझने । एकाएक अप्रिय स्थितियां टलेंगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तरपूर्व  शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक।

धनु: दिन मनोरंजक है । मित्रों से लाभ होगा । रूटीन काम में रुकावटें आएंगी । शाम तक चिंताएं घटेंगी । कामकाज में जल्दबाजी से नुकसान होगा अतः सावधानी बरतें।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक।

मकर: दिन आर्थिक तंगी भरा रहेगा । परिजनों से विवाद के संकेत है अत: स्वयं पर नियंत्रण रखें । जोखिम से दूर रहें तो अच्छा होगा । परिश्रम के बल पर लाभ होगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

कुंभ: दिन फाइनैंशली अच्छा है । लघु यात्रा होगी । रोमांस में संकोच न करें । ठाटबाट हेतु खरीदारी करेंगे । महत्वपूर्ण कार्यों से रुकावटें हटेंगी । ज्ञान क्षेत्र समृद्ध होगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

मीन: दिन फायदेमंद है । सौदों में तत्काल लाभ होगा । प्रतिष्ठा बढ़ेगी । शाम तक लेनदेन की चिंता रहेगी ।लाभार्जन होगा । सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी । टेंशन खत्म होगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल kamal.nandlal@gmail.com



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News