आज किस राशि की अर्थ दशा कम्फर्टेबल रहेगी, विरोधी कमजोर रहेंगे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2015 - 08:22 AM (IST)

मेष सितारा सरकारी काम संवारने तथा अफसरों के रुख को सॉफ्ट तथा हमदर्दाना बनाए रखने वाला, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।
वृष आम सितारा सुदृढ़, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, सफलता साथ देगी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
मिथुन सेहत के मामले में पूरी एहतियात रखनी चाहिए, लेन-देन के काम सचेत रह कर करें, सफर नुक्सान-परेशानी वाला मगर अर्थ दशा पहले जैसी रहेगी।
कर्क व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-एप्रोच रहेगी, यत्नों तथा प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।
सिंह दुश्मनों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने या नीचा दिखाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, धन हानि-परेशानी का भय।
कन्या आप अपने कामों को निपटाने के लिए जो योजनाबंदी बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान तथा प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
तुला कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, आमतौर पर प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
वृश्चिक मित्र, सज्जन-साथी तथा बड़े लोग हर मोर्चा पर आपके साथ सहयोग करेंगे तथा साथ देंगे, विरोधी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।
धनु सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, वैसे आप हर तरह से दूसरों पर प्रभावी रहेंगे।
मकर अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, मूड में खुशदिली, चंचलता तथा रंगीनी बनी रहेगी, जिस काम का प्रोग्राम बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
कुम्भ जो लोग जनशक्ति बाहर भिजवाने का काम करते हैं, उन्हें हर केस तथा फाइल आंखें खोल कर निपटानी चाहिएं, खर्चों पर भी कंट्रोल करें।
मीन सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, लोहा-मशीनरी, हार्डवेयर का काम करने वालों की अर्थ दशा कम्फर्टेबल रहेगी, विरोधी कमजोर रहेंगे।