Art of Living: गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर 21 नवंबर से पंजाब की बहुप्रतीक्षित यात्रा पर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Art of Living: आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) को यह सूचित करते हुए अति प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि वैश्विक आध्यात्मिक गुरु और मानवीय नेतृत्व के प्रतीक, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी इस नवम्बर माह में पंजाब आ रहे हैं। हजारों लोग गुरुदेव की पावन उपस्थिति में ध्यान, ज्ञान, जाप और संगीत की आनंददायक अनुभूति करने के लिए उत्सुक हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान गुरुदेव, (Art of Living) आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से ‘कव‍िता और विनोद खन्ना फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित 'नया जोश नया पंजाब' कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। यह कार्यक्रम पंजाब के लोगों की शक्ति, आकांक्षा और सहनशीलता का उत्सव है। यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब राज्य भर में युवाओं तथा समुदाय-आधारित कार्यक्रमों को गुरुदेव की प्रेरणा से नयी गति मिल रही है।

Art of Living

गुरुदेव 21 नवंबर को पठानकोट पहुंचेंगे। यहां आर्ट ऑफ लिविंग और ‘कव‍िता व विनोद खन्ना फाउंडेशन’ मिलकर “नया जोश नया पंजाब” कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें क्षेत्र भर के युवा, शिक्षक, स्वयंसेवक और गांव के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम खेल, मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति सम्बन्धी जागरूकता और सामुदायिक दृढ़ता के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की झलक पेश करेगा। इन गतिविधियों में राउंड ग्लास फाउंडेशन के सहयोग से 167 गांवों में प्रतिदिन फुटबॉल और वॉलीबॉल कोचिंग, आर्ट ऑफ लिविंग की ‘हर घर ध्यान’ योजना, युवाओं के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास कार्य सम्मिलित हैं। पठानकोट कार्यक्रम में युवा संवाद, सामुदायिक प्रस्तुतियां और इस पहल के अन्तर्गत स्थानीय गावों की प्रशिक्षण प्राप्त टीमों के मध्य प्रदर्शनात्मक फुटबॉल मैच के माध्यम से इन प्रयासों को उजागर किया जाएगा।

Art of Living

अगले दिन गुरुदेव जिरकपुर में एक ऐतिहासिक और आनंदमयी संध्या के लिए उपस्थित होंगे, जहां 'सोकिंग इन ब्लिस' नामक एक विशेष सत्र में हज़ारों लोग ध्यान, ज्ञान और संगीत के माध्यम से एक साथ जुड़ेंगे। यह सत्र पाम्स बैंक्वेट में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए पहले ही व्यापक जनसहभागिता और उत्साह दर्ज हो चुका है।

Art of Living

गुरुदेव का यह दौरा राज्य भर में प्रेरणा की एक नयी लहर की शुरुआत का प्रतीक है। (Art of Living) आर्ट ऑफ लिविंग, कव‍िता और विनोद खन्ना फाउंडेशन, सहभागी संस्थाएं और हज़ारों स्वयंसेवकों के सम्मिलित प्रयासों से यह मिशन गुरुदेव के "हर चेहरे पर मुस्कान हो" के दृष्टिकोण को साकार कर रहा है। सेवा, ध्यान, तनाव मुक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से यह लक्ष्य वास्तविकता बन रहा है।

Art of Living


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News