Aries Love Relation: ये हैं मेष राशि की Love life से जुड़ी दिलचस्प बातें
punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 01:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Secrets Of The Aries Personality: मेष राशि का स्वामी मंगल है जो जीवन में पराक्रम और उत्साह का कारक है। इस राशि के जातक निडर एवं साहसी होते हैं तथा अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं। दबाव में आकर या घबरा कर किसी के चरणों में नतमस्तक नहीं होते बल्कि अपने स्वाभिमान को बरकरार रखते हैं। एक पल के लिए अगर आक्रामक होते हैं तो कुछ देर बाद गुस्सा भूल कर शांत भी हो जाते हैं और इनके चेहरे पर मासूमियत व खिलंदड़ापन झलकने लगता है।
Understanding the Aries Personality and Nature: मेष राशि के जातक अच्छे दोस्त भी साबित होते हैं और जिन से प्यार करते हैं, उन्हें कभी बीच मंझधार में नहीं छोड़ते। ऐसे लोग अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहते हैं। इसलिए उन्हें पसंंद नहीं कि उन पर कोई अपनी हुकूमत चलाए। ऐसे लोगों को अपनी ‘लव लाइफ’ में इसलिए परेशानी होती है क्योंकि उनमें संयम नहीं होता। साथ ही वे हर बात को अपने आत्मसम्मान पर ले लेते हैं।
Aries Love and Relationship Predictions: मेष राशि के लड़के काफी भरोसेमंद साथी साबित होते हैं। ऐसे लोग सीधे और सपाट लहजे में अपनी बात कहना पसंद करते हैं। हालांकि ये दूसरों के अनुसार खुद को ढालना नहीं चाहते और अपने नियमों के हिसाब से ही जीवन को जीते हैं। मर्यादित रहकर ही ये बातें करना पसंद करते हैं।
What is the zodiac sign for Aries: ज्योतिष विज्ञान के राशि चक्र की यह पहली राशि है जिसका चिन्ह मेढ़ा या भेड़ा है। मेष राशि पूर्व दिशा की द्योतक है। इस राशि के तहत आश्विन नक्षत्र के चारों चरण और कृतिका का प्रथम चरण आते हैं। हरचरण 3.20 अंश का है जो नवांश के एक पद के बराबर का है। इन चरणों के स्वामी क्रमश: अश्विनी प्रथम चरण में केतु-मंगल, द्वितीय चरण में केतु-शुक्र, तृतीय चरण में केतु-बुध, चतुर्थ चरण में केतु-चंद्रमा,भरणी प्रथम चरण में शुक्र-सूर्य, द्वितीय चरण में शुक्र-बुध, तृतीय चरण में शुक्र-शुक्र और भरनी चतुर्थ चरण में शुक्र-मंगल, कृतिका के प्रथम चरण में सूर्य गुरु है।
Aries Love Relation: मेष राशि के जातक को किसी की अधीनता पसंद नहीं होती है। वह अपने अनुसार ही कार्य और बात करना पसंद करता है। जातक को ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए मेहनत वाले कार्यों से दूर रखता है और जातक विलासी होता है।
What are the traits of Aries: जातक के दिमाग में विचारों की स्थिरता रहती है और जातक जो भी सोचता है उसे करने के लिए उद्धत हो जाता है। मंगल की वजह से जातक में भटकाव वाली स्थिति रहती है और वह अपनी जिंदगी में यात्रा को महत्व देता है। जीवनसाथी के प्रति बनाव-बिगाड़ हमेशा चलता रहता है, मगर जीवन साथी से दूर भी नहीं रहा जाता है।
Aries Love and Relationship: जनता के लिए अपनी सहायता वाली सेवाएं देकर पूरी जिंदगी निकाल देगा। सूर्य जातक को अभिमानी और चापलूसी प्रिय बनाता है। बुध जातक को बुद्धि वाले कार्यों की तरफ और संचार व्यवस्था से धन कमाने की वृत्ति देता है। शुक्र विलासिता प्रिय और दोहरे दिमाग का बनाता है लेकिन अपने विचारों को उसमें संतुलित करने की अच्छी योग्यता होती है।
Aries Traits Positive and Negative Characteristics: मेष अग्नि तत्व वाली राशि है, अग्नि त्रिकोण (मेष सिंह, धनु) की यह पहली राशि है। इसका स्वामी मंगल अग्नि ग्रह है। राशि और स्वामी का यह संयोग इसकी अग्नि या ऊर्जा को कई गुणा बढ़ा देता है, यही कारण है कि मेष जातक ओजस्वी, दबंग, साहसी और दृढ़ इच्छाशक्ति वाले होते हैं। ये जन्मजात योद्धा होते हैं। मेष राशि वाले जातक बाधाओं को चीरते हुए अपना मार्ग बनाने की कोशिश करते हैं।