आज का राशिफल 5 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कारोबार में अपने अधीनस्थों के काम करने के तरीके को सुधारने के लिए प्रयासरत रहेंगे। पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा। दांपत्य जीवन में पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। जिससे उनके संबंधों में मजबूती आएगी।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। दूसरों की बातों में आकर आज आप अपना नुकसान कर सकते हैं। आज आपको अपनी बुद्धि और विवेक से काम करने की आवश्यकता है। परिवार की व्यवस्था को लेकर घर के बड़े सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज अपने सभी लंबित कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। युवाओं को करियर सम्बन्धी कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। पैतृक संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण अपने कुछ निजी कामों को स्थगित करना पड़ेगा। शाम तक खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। घर के बड़ों को श्वास सम्बन्धी परेशानी हो सकती है।
उपाय- परनिंदा से बचें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले उस काम की रूपरेखा तैयार करने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से कुछ असुविधा हो सकती है परन्तु आप अपनी वाक्पटुता से स्थिति को अपने नियंत्रण में कर लेंगे।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी जटिल काम को लेकर अधिकारीगण आप के साथ चर्चा करेंगे। पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक समस्या को लेकर नोकझोंक हो सकती है। मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी बढ़ सकती है।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। प्रॉपर्टी से सम्बंधित आज कोई जरुरी काम पूरा होगा। घर में कुछ बदलाव सम्बन्धी योजनाओं को फलीभूत करेंगे। परिवार के साथ शाम को किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बना सकते हैं। परिजनों के साथ चल रहा संपत्ति विवाद आज शांतिपूर्ण तरीके से दूर होगा।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यवसाय सम्बन्धी किसी निर्णय को लेकर शुरू में कुछ परेशानी आ सकती है। आज कोई नया निवेश करने की सोच रहे हैं तो घर के बड़ों से सलाह अवश्य लें।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबारी निर्णय लेने में जल्दीबाज़ी न करें। संतान की शिक्षा को लेकर आज आप संतुष्ट दिखाई देंगे। आय के साधनों में वृद्धि होगी। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश न करें। दाम्पत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
