आज का राशिफल 15 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आप अपनी वाकपटुता द्वारा अपना कोई महत्वपूर्ण काम अपने अधीनस्थों से पूरा करवाने में सक्षम रहेंगे। उधार दिए हुए पैसे आज वापिस मिलने की सम्भावना है। पत्नी के साथ किसी छोटी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज दूसरों की बातों में आकर कोई नया निवेश न करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- पहाड़ की तस्वीर साउथ वेस्ट में लगायें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आय में वृद्धि के अवसर मिलेंगे परन्तु खर्चों की स्थिति नहीं बन पाएंगी, इसलिए उचित होगा की अपना बजट बनाकर चलें। घर और व्यवसाय का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। घर के किसी बड़े सदस्य को श्वास सम्बन्धी परेशानी हो सकती है, ध्यान रखें।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद-बेच सम्बन्धी गतिविधियों में लापरवाही न बरतें। अपने रोजमर्रा के व्यावसायिक कामों को आज आसानी से पूरा करने में सफलता मिलेगी। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज पदोन्नति मिल सकती है।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज व्यर्थ के विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। अपनी व्यावसायिक कार्यप्रणाली में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। बदलते मौसम का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
उपाय- हरे रंग के कपड़े छोटी-छोटी कन्याओं को दें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दिन भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा। साथ ही कुछ अनचाहे खर्चे सामने आ सकते हैं, परन्तु शाम तक सभी स्थितियां आपके नियंत्रण में आने से आप प्रसन्न रहेंगे। व्यापारियों के लिए पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज का दिन बेहतर रहेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बैंक से लिए लोन की इंस्टॉलमेंट समय पर न देने के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज किसी नौकरी से सम्बन्धित कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपको किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। व्यापार में परिजनों की सलाह से किसी नई योजना को क्रियान्वित करेंगे, जिस में आपको लाभ मिलेगा।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति आपको परेशान करेगी। युगल प्रेमी आज अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। मित्रों के साथ किसी नए व्यापार की योजना बनाएंगे। छोटे भाई के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- मसूर की दाल जल में प्रवाहित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in