आज का राशिफल 12 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यवसाय से जुड़ी कोई समस्या आज आसानी से हल हो जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने के बाद आप अपने जीवन स्तर को अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ किसी पहाड़ी क्षेत्र की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर के वरिष्ठ सदस्यों के साथ समय व्यतीत करने से उनके अनुभवों से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। संतान की पढ़ाई से संबंधित कामों को लेकर धन व्यय करना पड़ेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अभी थोड़ा ओर इंतज़ार करना पड़ेगा।
उपाय- प्राणायाम करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके सरल स्वभाव के कारण कुछ लोग गलत लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। व्यापारिक निर्णय लेते समय दिल की अपेक्षा दिमाग का उपयोग करें, लाभ मिलेगा। ससुराल पक्ष से कुछ मेहमान आपसे मिलने घर आयेंगे।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा आज कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे जिस कारण एक काम को भी पूरा कर पाना उनके लिए मुश्किल होगा। घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। कुछ समय अपनी मनपसंद गतिविधियों पर समय व्यतीत करेंगे।
उपाय-  छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नव दम्पति आज कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे, एक साथ समय व्यतीत करने से एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आज किसी मूल्यवान वस्तु की खरीदारी की योजना बना सकते हैं।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों की ट्रान्सफर होगी। आज परिवार से दूर होने की सम्भावना है, जिस कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शाम को मित्र के घर से आज किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण आएगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कानूनी मामलों में नतीजे आज आपके पक्ष में आयेंगे। अनजान व्यक्तियों के साथ मेल-मिलाप बढ़ाने से आपके बनते कामों में बाधा आ सकती है। आज नया वाहन अथवा अचल प्रॉपर्टी को खरीदने का विचार बनेगा।
उपाय- लोहा दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। भाइयों के साथ चल रहा मतभेद आज घर के बड़ों की मध्यस्थता से सुलझ जायेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे काम से अधिकारी संतुष्ट रहेंगे। वे आपकी पदोन्नति के बारे में विचार बना सकते हैं। शाम को मित्रों के साथ मूवी देखने का प्रोग्राम बनेगा।  
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News