आज का राशिफल 11 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यवसाय की किसी नई योजना को क्रियान्वित करने से पहले उससे संबंधित सभी जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा। बहुत दिनों बाद आज अपने पुराने मित्र से मिलने का मौका मिलेगा।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक कामों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। ऑफिस के कामों को पूरा करने के लिए भी ओवरटाइम करना पड़ सकता है। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्ति काम की अधिकता के कारण परिवार को समय कम दे पाएंगे।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो भविष्य में आपके बहुत काम आएगी। आज कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा लिए गए सभी निर्णय सही साबित होंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर मतभेद की स्थिति बन रही है। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ-साथ स्थान परिवर्तन होने की सम्भावना है। बाहर का तला-भुना खानपान करने के कारण पेट संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति में दूसरों से अपेक्षा रखने की बजाय अपनी कार्यक्षमता और योग्यता पर भरोसा रखें, स्थिति जल्दी ही आपके नियंत्रण में आ जाएगी। आज किसी से भी व्यर्थ के वाद-विवाद में न उलझें।
उपाय- मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें। कार्यक्षेत्र में आज किसी अधीनस्थ कर्मचारी के कारण कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। अपनी समस्या को जीवनसाथी के साथ साझा करने से मन को हल्का महसूस करेंगे।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवा अपनी बुद्धिमत्ता और समझदारी से अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने की कोशिश करेंगे। अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर भविष्य की योजनाओं में सकारात्मक बदलाव करने से लाभ मिलेगा। घर के किसी बड़े सदस्य के घुटनों में दर्द रहेगा।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज कोई करीबी रिश्तेदार आप से आर्थिक मदद मांग सकता है। व्यापार में जल्दबाजी से लिए गए निर्णय नुकसान का करना बनेंगे। प्रॉपर्टी के रुके कामों को दोबारा गति प्रदान करने की आपकी कोशिश सफल रहेगी।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज पिछले कुछ दिनों से चल रही परेशानी से भाइयों की सलाह द्वारा मुक्ति मिलेगी। व्यापार के विस्तार के लिए आज बैंक से छोटा कर्ज लेना पड़ सकता है। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में परिवार के बड़ों की मदद करेंगे।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in