आज का राशिफल 10 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 09:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपकी योग्यता खुलकर सहकर्मियों और अधिकारियों के सामने आएगी। पिता की सलाह लेकर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की योजना बनायेंगे, जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। घर के किसी बड़े सदस्य के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। भागदौड़ भरे जीवन से कुछ समय अपने रुचिपूर्ण कामों पर लगायेंगे, जिससे आपको मानसिक सुकून का अनुभव होगा। कुछ दिनों से चल रही आर्थिक उलझन आज सुलझ सकती है। पैतृक संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे।
उपाय- माता के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने में आपको सफलता मिलेगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से मिलने के बाद आप अपनी कार्यप्रणाली में सकारत्मक बदलाव करेंगे। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति आज आपको परेशान कर सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में आज कोई महत्वपूर्ण और बड़ा आर्डर आपको मिलेगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी, परंतु खर्चों की अधिकता पर नियंत्रण रख पाना आपके लिए मुश्किल काम होगा। भाई अपनी बहनों को उसकी मनपसंद का उपहार देगा।
उपाय- छोटी कन्याओं को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी आपके बनते कार्यों में विघ्न डालने का प्रयास करेंगे, बेहतर होगा कि आप उनकी गतिविधियों पर नज़र रखें। दाम्पत्य जीवन में गलतफहमी के कारण आपस में कहासुनी हो सकती है, बातचीत कर गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करें।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की दिनचर्या को अनुशासित रखने में उसकी मदद करेंगे। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कामों को लेकर दूसरों से अधिक उम्मीद न रखें। किसी परेशानी से बाहर निकलने में करीबी परिजन की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। जमीन प्रॉपर्टी संबंधी रुके मामले आज हल होते दिखाई देंगे। पिता के साथ आज आपके वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है। वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपकी कोई बात घर के बड़ों को आहत कर सकती है।
उपाय- आलस्य से बचें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। दिनभर खुद को ऊर्जा और जोश से भरा हुआ महसूस करेंगे। व्यापार से सम्बंधित आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी। आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने से आपके संपर्क के दायरे का विकास होगा। आज आर्थिक मामलों को लेकर किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें।
उपाय- प्रतिदिन शहद खाकर घर से बाहर निकलें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in