आज का राशिफल 8 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद बेच संबंधी यदि कोई योजना बना रहे हैं तो तुरंत उस पर अमल करने की कोशिश करें, भविष्य में लाभ मिलेगा। धार्मिक गतिविधियों को लेकर आपका रुझान बढ़ेगा। पिछले कुछ समय से चल रहे किसी तनाव से आज राहत मिलने की सम्भावना है।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तिगत कामों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है। संतान को किसी परेशानी से बाहर निकालने में उसकी मदद करेंगे, जिससे उसके मनोबल में वृद्धि होगी।
उपाय- पहाड़ की तस्वीर साउथवेस्ट में लगायें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों का अतिरिक्त भार आप पर आ सकता है, जिसको आप घर के बड़ों की मदद से बखूबी निभा लेंगे। व्यापार में पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। आज परिवार के साथ किसी छोटी यात्रा का प्रोग्राम भी बनेगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज कोई भी नया निवेश करने से पहले उसकी पूरी तरफ जांच अवश्य करें, वरना आपका पैसा फंस सकता है। पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बनाये रखने में परेशानी होगी। युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा में उचित परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
उपाय- परनिंदा से बचें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में यदि किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं तो पहले घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह अवश्य लें। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी, इसलिए बेहतर होगा की आप अपना बजट बनाकर चलें। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- पक्षियों को दाना डालें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विवाह योग्य संतान के विवाह संबंधी योजना बनाएंगे। बच्चों को परीक्षा में मन मुताबिक रिजल्ट आने से उनके मनोबल में वृद्धि होगी। व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। साझेदारी के व्यवसाय में साझेदार के साथ अच्छा तालमेल बना रहने से लाभ की स्थिति बनी रहेगी।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। घर में मेहमानों के आने से माहौल खुशनुमा बनेगा परन्तु खर्चों में भी वृद्धि होगी। नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी चल रही किसी समस्या का आज हल निकालने से आप राहत महसूस करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रुचि बढ़ेगी। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्ति आज अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय का विस्तार होगा। मित्रों अथवा भाइयों की सलाह से आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in